Happy Birthday, Kareena Kapoor Khan

By Editorji News Desk
Published on | Sep 21, 2023

करीना की ब्लॉकबस्टर फिल्में

करीना ने अपने फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वो अपनी शानदार एक्टिंग से लाखो दिलों पर राज करती हैं. आईए देखते हैं करीना की हिट फिल्में.

Image Credit: kareenakapoorkhan

'बजरंगी भाईजान'

2015 में आई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में करीना कपूर ने शानदार एक्टिंग की थी, जिसमें उन्हें सलमान खान के साथ देखा गया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है.

Image Credit: IMDb

'उड़ता पंजाब'

'उड़ता पंजाब' में करीना की एक्टिंग ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. साल 2016 में आई फिल्म में करीना के साथ शाहिद कपूर और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में थे.

Image Credit: IMDb

'3 इडियट्स'

साल 2009 में आई करीना की '3 इडियट्स' एक बलॉकबस्टर फिल्म थी, जिसमें आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधव लीड रोल में थे. फिल्म ने चीन में भी खुब कमाई की थी.

Image Credit: IMDb

'जब वी मेट'

'जब वी मेट' में करीना कपूर और शाहिद कपूर का क्यूट- सा ऑनस्क्रिन प्यार देखने को मिला था. साल 2007 में आई इस फिल्म को दर्शकों का खुब प्यार मिला था.

Image Credit: IMDb

'हलचल'

'हलचल' करीना कपूर की बेस्ट कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, परेश रावल, अमरीश पुरी, शक्ति कपूर और अरशद वारसी लीड रोल में हैं.

Image Credit: IMDbNational Cinema Day: