Happy Birthday Farhan Akhtar: देखिए दमदार एक्टर की शानदार फिल्में

By Editorji News Desk
Published on | Jan 09, 2024

'भाग मिल्खा भाग'

फरहान अख्तर की टॉप फिल्मों में सबसे ऊपर 'भाग मिल्खा भाग' है. इस फिल्म में एक्टर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था.

Image Credit: IMDb

'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'

फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी है. फरहान ने इसमें अपने दमदार एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी है. 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' को प्राइम वीडियो पर देख सकत

Image Credit: IMDb

'रॉक ऑन'

रॉक स्टार बन फिल्म में फरहान ने अपना जलवा बिखेरा था. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.

Image Credit: IMDb

'वजीर'

'वजीर' में अमिताभ बच्चन संग काम कर अपने एक्टिंग से फरहान ने सभी को चौंका कर रख दिया था. उनकी एक्टिंग की खूब तारिफ की गई थी.

Image Credit: IMDb

'लक बॉई चांस'

'लक बॉई चांस'में फरहान ने स्ट्रनिंग एक्टर का रोल निभाया था. ये फिल्म फरहान की बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं.

Image Credit: IMDb