फरहान अख्तर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. बर्थडे के खास मौके पर उनकी सोतेली मां शबाना आजमी ने फोटो शेयर कर विश किया.
शबाना ने बर्थडे पार्टी की फोटो शेयर कर प्यारे से नोट में लिखा- 'सालगिरह मुबारक 'बेटू' फरहान अख्तर. जीते रहो खुश रहो बहुत सारा प्यार.'
बर्थडे पार्टी की तस्वीर में फरहान की बहन जोया अख्तर और पिता जावेद भी थे. पत्नी शिबानी दांडेकर और फरहान की मां हनी ईरानी भी उनके साथ शामिल हुईं.
शबाना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका फरहान साथ दोस्ताना रिश्ता है और यह उनकी मां हनी ईरानी की वजह से है.
फरहान अख्तर डायरेक्शन और एक्टिंग दोनों में ही कमाल करते हैं. 'भाग मिल्खा भाग' में शानदार एक्टिंग से एक्टर ने जीता था सबका दिल.