Happy Birthday Farhan Akhtar: शबाना आजमी ने 'बेटू' को किया बर्थडे विश

By Editorji News Desk
Published on | Jan 09, 2024

50वां बर्थडे मना रहे हैं फरहान अख्तर

फरहान अख्तर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. बर्थडे के खास मौके पर उनकी सोतेली मां शबाना आजमी ने फोटो शेयर कर विश किया.

Image Credit: azmishabana18

बर्थडे पार्टी में पूरे परिवार की दिखी झलक

शबाना ने बर्थडे पार्टी की फोटो शेयर कर प्यारे से नोट में लिखा- 'सालगिरह मुबारक 'बेटू' फरहान अख्तर. जीते रहो खुश रहो बहुत सारा प्यार.'

Image Credit: azmishabana18

बर्थडे पार्टी में पिता जावेद और मां हनी भी हुई शामिल

बर्थडे पार्टी की तस्वीर में फरहान की बहन जोया अख्तर और पिता जावेद भी थे. पत्नी शिबानी दांडेकर और फरहान की मां हनी ईरानी भी उनके साथ शामिल हुईं.

Image Credit: azmishabana18

फरहान अख्तर का सौतेली मां से है दोस्ताना रिश्ता

शबाना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका फरहान साथ दोस्ताना रिश्ता है और यह उनकी मां हनी ईरानी की वजह से है.

Image Credit: azmishabana18

डायरेक्शन और एक्टिंग फरहान मचाते हैं धमाल

फरहान अख्तर डायरेक्शन और एक्टिंग दोनों में ही कमाल करते हैं. 'भाग मिल्खा भाग' में शानदार एक्टिंग से एक्टर ने जीता था सबका दिल.

Image Credit: faroutakhtar