धर्मेंद्र अपना 88वां बर्थडे मना रहें हैं. आज भी वो उसी एनर्जी के साथ काम करते हैं. वो अपने फिटनेस का भी खास ख्याल रखते हैं.
धर्मेंद्र ने कहा कि, हर कोई हॉलीवुड में काम करना चाहता है, लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा. आप अपने घर और मातृभूमि में अपने लोगों के साथ सर्वश्रेष्ठ हैं.
धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्हें सिर्फ 51 रुपये साइनिंग अमाउंट मिला था.
धर्मेंद्र ने 1960 के दशक में आई 'मिलन की बेला', 'काजल', 'फूल और पत्थर', और 'आए दिन बहार के' जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की.
राजकुमार ने जब धर्मेंद्र का मजाक उड़ाया, तो उन्होंने राजकुमार का सेट पर ही कॉलर पकड़ लिया. इसके बाद दोनों में हाथापाई तक हो गई.