Happy Birthday Arijit Singh: खास दिन पर सुनिए, सिंगर का रोमांटिक ट्रैक

By Editorji News Desk
Published on | Apr 26, 2024

तुम ही हो (आशिकी 2)

श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस ट्रैक ने अरिजीत को घर-घर में मशहूर बना दिया और उन्हें पहला फिल्मफेयर पुरस्कार दिलाया.

अगर तुम साथ हो (तमाशा)

अरिजीत सिंह के इस गाने में एआर रहमान ने संगीत दिया है. टुटे हुए दिलों आराम देने वाला ये गाना हर यूवा के जुबां पर रहता है. ये सॉन्ग काफी हिट है.

देखा हजारो दफ़ा (रुस्तम)

अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज़ स्टारर इस गानें को अरिजीत सिंह और पलक मुच्छल ने अपनी आवाज से सबका दिल छू लिया है. ट्रैक दिलों को पिघला देता है.

ऐ दिल है मुश्किल

अरिजीत सिंह की इस टाइटल ट्रैक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले.

फिर कभी (एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी)

ट्रैक में सुशांत सिंह राजपूत और दिशा पटानी हैं, गीत मनोज मुंतशिर के हैं और संगीत अमाल मलिक का है.

तेरे हवाले (लाल सिंह चड्ढा)

'लाल सिंह चड्ढा' का गाना आपके जीवनसाथी को खोजने का सार दर्शाता है.

केसरिया (ब्रह्मास्त्र)

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पर फिल्माया गया यह गाना युवाओं को बहुत पसंद आया. यह 2022 के सबसे लोकप्रिय गानों में से एक था.