ये तो सब जानते हैं कि अजय का असली नाम विशाल है.लेकिन क्या आपको मालूम हैं, कि उनकी बचपन की दोस्त तब्बू आज भी अजय को विशाल के नाम से ही बुलाती हैं.
अजय 12-13 साल की उम्र तक शौकिया तौर पर अपनी फिल्में बनाने लगे थे. उनके पिता ने उन्हें कैमरा ला कर दिया. कॉलेज के दिनों में वो शॉर्ट फिल्म बनाने लगे.
अजय ने अपनी पहली फिल्म 18 साल की उम्र में साइन की थी. वहीं उनकी पहली फिल्म फूल और कांटे पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी
कुकु कोहली ने अजय के घर जब उनकी दीवार पर टंगी एक तस्वीर देखी तो तभी सोच लिया कि वह अजय को ही इस फिल्म में लेंगे. उन्होंने अक्षय को साइड कर दिया.
एक दौर में अजय देवगन ने एक ही दिन में तीन फिल्मों की शूटिंग एक जींस में निपटा दी थी, क्योंकि उन्हें कपड़े बदलने तक टाइम नहीं मिलता था.
फिल्म 'हलचल' की शूटिंग से पहले अजय और काजोल की कभी मुलाकात नहीं हुई थी. सेट पर पहली बार मिलने के बाद काजोल सेट पर अजय की बुराई कर रही थीं.
काजोल के पिता अजय संग उनकी शादी के खिलाफ थे. उन्होंने हफ्तेभर तक काजोल से बात नहीं की थी. लेकिन बाद में सारा मामला सेट हो गया.
शाहरुख और अजय फिल्म 'करण-अर्जुन' के लिए पहली पसंद थे. अजय फिल्म में वो किरदार करना चाहते थे जो SRK ने निभाया.बाद में उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी
अजय और रोहित शेट्टी मिलकर कई हिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन आपको पता है कि दोनों ने 5 फिल्में ऐसी हिट दी हैं जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं.
अजय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई करती हैं, बावजूद इसके अजय के करियर की 10 से ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी हैं.