Ajay Devgn Birthday: आइये एक्टर के बारे में जानते हैं दिलचस्प बातें

By Editorji News Desk
Published on | Apr 02, 2024

इस नाम से बुलाती हैं तब्बू

ये तो सब जानते हैं कि अजय का असली नाम विशाल है.लेकिन क्या आपको मालूम हैं, कि उनकी बचपन की दोस्त तब्बू आज भी अजय को विशाल के नाम से ही बुलाती हैं.

Image Credit: Instagram

शॉर्ट फिल्में करते थे शूट

अजय 12-13 साल की उम्र तक शौकिया तौर पर अपनी फिल्में बनाने लगे थे. उनके पिता ने उन्हें कैमरा ला कर दिया. कॉलेज के दिनों में वो शॉर्ट फिल्म बनाने लगे.

Image Credit: Instagram

इस उम्र में साइन की पहली फिल्म

अजय ने अपनी पहली फिल्म 18 साल की उम्र में साइन की थी. वहीं उनकी पहली फिल्म फूल और कांटे पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी

Image Credit: Instagram

ऐसे मिली फूल और कांटे

कुकु कोहली ने अजय के घर जब उनकी दीवार पर टंगी एक तस्वीर देखी तो तभी सोच लिया कि वह अजय को ही इस फिल्म में लेंगे. उन्होंने अक्षय को साइड कर दिया.

Image Credit: Instagram

बहुत बिजी रहा शेड्यूल

एक दौर में अजय देवगन ने एक ही दिन में तीन फिल्मों की शूटिंग एक जींस में निपटा दी थी, क्योंकि उन्हें कपड़े बदलने तक टाइम नहीं मिलता था.

Image Credit: Instagram

काजोल से पहली मुलाकात

फिल्म 'हलचल' की शूटिंग से पहले अजय और काजोल की कभी मुलाकात नहीं हुई थी. सेट पर पहली बार मिलने के बाद काजोल सेट पर अजय की बुराई कर रही थीं.

Image Credit: Instagram

काजोल के पिता थे नाराज

काजोल के पिता अजय संग उनकी शादी के खिलाफ थे. उन्होंने हफ्तेभर तक काजोल से बात नहीं की थी. लेकिन बाद में सारा मामला सेट हो गया.

Image Credit: Instagram

करण-अर्जुन के लिए थे पहली पसंद

शाहरुख और अजय फिल्म 'करण-अर्जुन' के लिए पहली पसंद थे. अजय फिल्म में वो किरदार करना चाहते थे जो SRK ने निभाया.बाद में उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी

Image Credit: Instagram

अजय और रोहित की जोड़ी

अजय और रोहित शेट्टी मिलकर कई हिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन आपको पता है कि दोनों ने 5 फिल्में ऐसी हिट दी हैं जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं.

Image Credit: Instagram

बॉक्स ऑफिस पर हिट

अजय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई करती हैं, बावजूद इसके अजय के करियर की 10 से ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार चुकी हैं.

Image Credit: Instagram