Happy Birthday: A R Rehman को नहीं पसंद था अपना असली नाम

By Editorji News Desk
Published on | Jan 06, 2024

पूरी दुनिया में है पहचान

सुरों के बेताज बदशाह ए आर रहमान अपनी पहचान पूरी दुनिया में बना चुके हैं. आज यानी 6 जनवरी को म्यूजिशियन अपना 57वां बर्थडे मना रहे हैं.

Image Credit: Instagram

बचपन से थे माहिर

1966 में चैन्नई में जन्में ए आर रहमान ने आर के शेखर से संगीत सीखा था. बचपन से ही कई सारे म्यूजिकल इंट्रूमेंट बजाने में माहिर थे.

Image Credit: Instagram

पढ़ाई छोड़ने का किया फैसला

रहमान के पिता फिल्मों में स्कोर कंपोजर थे,उनके निधन के बाद 9 साल के रहमान ने पढ़ाई छोड़ म्यूजिक बैंड बनाया और उसमें करियर बनाने का फैसला किया.

Image Credit: Instagram

बदला था धर्म

कैंसर से जूझ रहे पिता के इलाज के दौरान रहमान की मां और वह एक सूफी से मिले. उनसे इस कदर प्रभावित हुए थे कि उन्होंने खुद को हिंदू से मुस्लिम बना लिया.

Image Credit: Instagram

बदल लिया था नाम

एआर रहमान: द स्प्रिट ऑफ म्यूजिक के अनुसार, रहमान को अपना नाम दिलीप कुमार पसंद नहीं था. फिर मां और हिंदू ज्योतिष के बताने पर अल्ला रक्खा रहमान नाम रखा.

Image Credit: Instagram

इस फिल्म में मिला मौका

काफी संघर्ष करने के बाद रहमान को मणिरत्नम की फिल्म 'रोजा' में म्यूजिक कंपोज करने का मौका मिला. इसके गाने को खूब सराहना मिली.

पहली फिल्म में मिला सम्मान

रहमान को पहली फिल्म 'रोजा' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. इसके बाद उन्होंने 'रॉकस्टार' , 'दिल से', 'लगान' जैसी फिल्मों में सुपरहिट गाने दिए.

ऑस्कर भी किया हासिल

ए आर रहनाम की झोली में 2 ऑस्कर,1 ग्रैमी और 6 राष्ट्रीय पुरस्कार आ चुके हैं. उन्होंने 3 हॉलीवुड फिल्मों के लिए म्यूजिक तैयार किया था.