एक्टर शाहिद कपूर 25 फरवरी को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर बताते हैं उनका एक दिलचस्प किस्सा.
शाहिद ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'रंग दे बसंती' का ऑफर मिला था, लेकिन वह ऑफर ठुकराना पड़ गया.
शाहिद ने बताया था कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर वह रो पड़े थे. कहानी इतनी पसंद आई कि इस फिल्म करने की उनकी काफी इच्छा हो गई थी.
शाहिद के मुताबिक उनको इस फिल्म को मना करने का आज भी मलाल है. दूसरी कमिटमेंट्स के कारण मजबूर थे.
एक्टर ने बताया कि फिल्ममेकर चाहते थे वह सिद्धार्थ का रोल निभाए, लेकिन समय न होने के कारण फिल्म करने से मना कर दिया था.
शाहिद ने बताया कि फिल्म बनने के बाद उन्होंने ये फिल्म देखी भी, जोकि बहुत अच्छी लगी थी.