Happy B'Day Shahid Kapoor: एक्टर ने मना कर दी थी Aamir की ये फिल्म

By Editorji News Desk
Published on | Feb 25, 2024

एक्टर का बर्थडे

एक्टर शाहिद कपूर 25 फरवरी को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर बताते हैं उनका एक दिलचस्प किस्सा.

Image Credit: Instagram

ठुकरा दी थी फिल्म

शाहिद ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'रंग दे बसंती' का ऑफर मिला था, लेकिन वह ऑफर ठुकराना पड़ गया.

Image Credit: Instagram

स्क्रिप्ट पढ़ कर रो पड़े थे

शाहिद ने बताया था कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर वह रो पड़े थे. कहानी इतनी पसंद आई कि इस फिल्म करने की उनकी काफी इच्छा हो गई थी.

Image Credit: Instagram

आज भी है मलाल

शाहिद के मुताबिक उनको इस फिल्म को मना करने का आज भी मलाल है. दूसरी कमिटमेंट्स के कारण मजबूर थे.

Image Credit: Instagram

इस कारण किया मना

एक्टर ने बताया कि फिल्ममेकर चाहते थे वह सिद्धार्थ का रोल निभाए, लेकिन समय न होने के कारण फिल्म करने से मना कर दिया था.

Image Credit: Instagram

फिल्म को देखकर हुए थे खुश

शाहिद ने बताया कि फिल्म बनने के बाद उन्होंने ये फिल्म देखी भी, जोकि बहुत अच्छी लगी थी.

Image Credit: Instagram