Ganesh Chaturthi 2023: दिन को खास बना देंगे ये बॉलीवुड गाने

By Editorji News Desk
Published on | Sep 19, 2023

मोरया रे

शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन' में 'मुझको तेरा जलवा' को लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया था. शाहरुख गाने में गणपति बप्पा की भक्ति में खोए नजर आते हैं.

Image Credit: Youtube

गजानन

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में भगवान गणेश पर 'गजानन' गाना फिल्माया गया है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.

Image Credit: Youtube

देवा श्री गणेशा

ऋतिक रोशन की फिल्म 'अग्निपथ' में गणपति बप्पा पर एक गाना फिल्माया गया है. 'श्री गणेशा देवा' गाने को लोग खूब पसंद करते है.

Image Credit: Youtube

सुनो गणपति बप्पा मोरया

वरुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' में भी गणपति बप्पा पर बनाए गाने पर लोग गणेश चतुर्थी के मौके पर खूब थिरकते नजर आते हैं. गाने का नाम है 'सुनो गणपति बप्पा'.

Image Credit: Youtube

शंभू सुताय

फिल्म 'ABCD'का यह सॉन्ग काफी हिट साबित हुआ था. इस गाने पर प्रभु देवा और कोरियोग्राफर गणेश जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे.

Image Credit: Youtube