Gadar 3 को मिली हरी झंडी?

By Editorji News Desk
Published on | Jan 19, 2024

दिखेगा तारा सिंह का जलवा

'गदर' फ्रेंचाइजी के निर्माताओं ने गदर-3 बनाने की भी घोषणा कर दी है. इसका मतलब है कि एक बार फिर तारा सिंह का जादू बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा.

Image Credit: IMDB

अनिल शर्मा ने की पुष्टि?

पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गदर' और 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने गदर 3 बनाने की पुष्टि कर दी है. इसकी कहानी भी तैयार हो गई है.

Image Credit: IMDB

कागजी कार्रवाई भी पूरी

पिंक विला ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जी स्टूडियोज, अनिल शर्मा और सनी देओल के बीच कागजी कार्रवाई भी पूरी हो चुकी है.

Image Credit: IMDB

इस बार होगा कुछ अलग

बताया जा रहा है कि गदर 3 भी भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी. मेकर्स ने बताया है कि यह फिल्म पहली दोनों फिल्मों से काफी अलग और धमाकेदार होगी

Image Credit: IMDB

2025 में शुरू होगी शूटिंग

अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो इस फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू हो सकती है. अनिल शर्मा फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग में व्यस्त हैं

Image Credit: IMDB