'वॉर' से 'सुपर 30' तक ऋतिक रोशन की इन फिल्मों ने की सबसे ज्यादा कमाई

By Editorji News Desk
Published on | Jan 24, 2024

वॉर (2019)

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है यश राज बैनर्स तले बनी फिल्म वॉर का. फिल्म ने 292.71 करोड़ की कमाई की थी.फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Image Credit: imdb

कृष (2013)

ऋतिक रोशन की इस फिल्म ने भी खूब कमाई की थी. इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 175.83 करोड़ रुपये था.

Image Credit: imdb

सुपर 30(2019)

ये पटना एक मैथमेटिशियन आनंद कुमार की बायोपिक है. इस फिल्म ने 147 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

Image Credit: imdb

बैंग-बैंग(2014)

फिल्म में ऋतिक संग कैटरीना कैफ नजर आईं थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 141 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसे भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Image Credit: imdb

अग्नीपथ (2012)

फिल्म में दिखाया गया है कि विजय अपने पिता की हत्या करने वाले कांचा चीना से बदला लेना चाहता है. इस फिल्म ने 119 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Image Credit: imdb

काबिल (2017)

ऋतिक और यामी गौतम स्टारर ये फिल्म महज 35 करोड़ में बनी थी लेकिन फिल्म ने इससे कई गुना ज्यादा की कमाई की. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 208 करोड़ कमाए

Image Credit: imdb

विक्रम-वेधा

ऋतिक और सैफ स्टारर ये फिल्म साउथ फिल्म का रीमेक है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ रुपये कमाए थे. आप इसे जीयो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Image Credit: imdb