इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है यश राज बैनर्स तले बनी फिल्म वॉर का. फिल्म ने 292.71 करोड़ की कमाई की थी.फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ऋतिक रोशन की इस फिल्म ने भी खूब कमाई की थी. इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 175.83 करोड़ रुपये था.
ये पटना एक मैथमेटिशियन आनंद कुमार की बायोपिक है. इस फिल्म ने 147 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
फिल्म में ऋतिक संग कैटरीना कैफ नजर आईं थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 141 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसे भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
फिल्म में दिखाया गया है कि विजय अपने पिता की हत्या करने वाले कांचा चीना से बदला लेना चाहता है. इस फिल्म ने 119 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ऋतिक और यामी गौतम स्टारर ये फिल्म महज 35 करोड़ में बनी थी लेकिन फिल्म ने इससे कई गुना ज्यादा की कमाई की. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 208 करोड़ कमाए
ऋतिक और सैफ स्टारर ये फिल्म साउथ फिल्म का रीमेक है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ रुपये कमाए थे. आप इसे जीयो सिनेमा पर देख सकते हैं.