इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है सलमान खान का. उनके ब्रांड का नाम बीइंग ह्यूमन है. वो अक्सर फैशन शो के जरिए बीइंग ह्यूमन के कपड़ों को प्रमोट करते है.
अनुष्का ने साल 2017 में खुद की क्लोदिंग लाइन NUSH लॉन्च की. उनका ब्रांड जैकेट, डेनिम्स, ड्रेस और शर्ट आदि फैशनेबल और आरामदायक कपड़ों के लिए फेमस है
अपना प्रोड्क्शन हाउस लॉन्च करने वाली दीपिका ऑनलाइन फैशन पोर्टल Myntra के साथ मिलकर 2015 में अपने फैशन ब्रांड All about you की भी शुरुआत कर चुकी हैं
ऋतिक एक बोनफाइड फिटनेस फ्रीक हैं, उन्होंने 2013 में अपना खुद का फैशन ब्रांड HRX लॉन्च किया था जो फिटनेस शौकिनों के बीच फेमस है.
दोनों बहनों का फैशन ब्रांड Rheson वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न कपड़ों के लिए बेहद फेमस है. ये ब्रांड सस्ती दरों पर अच्छी गुणवत्ता वाले कपड़े बनाता है.
सैफ ने साल 2018 में अपनी बहन सोहा के साथ फैशन ब्रांड 'हाउस ऑफ पटौदी' लॉन्च किया था. उनका यह बिजनेस फैशन क्लोदिंग और डिजाइनर जूते-चप्पलों का है.