'Article 370' से 'पोचर' तक इस हफ्ते दस्तक देंगी ये फिल्में और सीरीज

By Editorji News Desk
Published on | Feb 21, 2024

मनोरंजन का मिलेगा डोज

फरवरी का ये हफ्ता आपके लिए बेहद एंटरटेनिंग होने वाला है. ओटीटी और सिनेमाघरों में जबरदस्त क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी

Image Credit: imdb

Article 370

यामी गौतम स्टारर 'आर्टिकल 370' एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा है. आदित्य सुहास के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Image Credit: imdb

क्रैक: जीतेगा... तो जिएगा

विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म ‘क्रैक- जीतेगा तो जिएगा’ 23 फरवरी को रिलीज होगी.

Image Credit: imdb

'पोचर'

सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज आलिया भट्ट की नई वेब सीरीज 'पोचर' 23 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है.

Image Credit: imdb

द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ

नेटफ्लिक्स की नई डॉक्यू सीरीज 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी..' 23 फरवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी.

Image Credit: imdb