'Kalki 2898 AD' के लिए अमिताभ से लेकर दीपिका तक किसे मिली कितनी फीस?

By Editorji News Desk
Published on | Jun 12, 2024

रिलीज हो चुका है ट्रेलर

प्रभास की मच अवेटिड फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में फिल्म के सीन्स ने नेटिज़न्स को काफी इम्प्रेस किया है.

Image Credit: imdb

मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

ट्रेलर को मिल रहे रिस्पॉन्स का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे पहले 23 घंटों में ही 29 मिलियन व्यूज मिल गए.

Image Credit: imdb

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म की स्टारकास्ट में प्रभास से लेकर अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटन और कमल हासन तक कई सितारे शामिल हैं.

Image Credit: imdb

प्रभास

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में 'भैरव' नाम का किरदार निभा रहे प्रभास ने कथित तौर फिल्म से 150 करोड़ रुपये बतौर फीस वसूली है.

Image Credit: imdb

दीपिका

कहा जा रहा है दीपिका ने फिल्म के लिए अपनी फीस बढ़ा दी. कथित तौर पर एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

Image Credit: imdb

अमिताभ बच्चन

ट्रेलर में अपने किरदार से सबका ध्यान खींचने वाले बिग बी ने इतने अहम रोल को निभाने के लिए ने18 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

Image Credit: imdb

दिशा पटानी

ट्रेलर में दिशा की भी झलक देखने को मिली थी. उनकी फीस की बात करें तो कथित तौर पर फिल्म के लिए दिशा को 2 करोड़ रुपये मिले हैं.

Image Credit: imdb

कमल हासन

मूवी में वो विलने काली के रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर में उनके किरदार ने हलचल मचा दी है. कहा जा रहा है कि इस रोल के लिए कमल ने 20 करोड़ रुपये चार्ज किए

Image Credit: imdb