बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में से एक कियारा-सिद्धार्थ का ये पहला करवा चौथ है. कपल ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में शादी की थी.
24 सितंबर को राजस्थान के लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधे परिणीति -राघव का भी ये पहला करवा चौथ है. अब फैंस की नजरे कपल के करवाचौथ सेलिब्रेशन पर है
कपल ने इसी साल 23 जनवरी को शादी की थी. हालांकि, राहुल इन दिनों चल रहे वर्ल्ड कप में व्यस्त हैं. ऐसे में फैंस की निगाहें उनके पहले करवाचौथ पर हैं
कपल ने 6 फरवरी को कोर्ट मैरिज की थी बाद में दिल्ली में एक रिसेप्शन दिया था. शादी के बाद कपल का पहला करवा चौथ है.
सनी देओल के बेटे करण ने इस साल 18 जून को शादी की थी. शादी के बाद सनी की बहू द्रिशा का ये पहला करवा चौथ है.
कपल ने पिछले साल 4 दिसंबर को शादी की थी. हालांकि, इनकी शादी को एक साल पूरा होने वाला है. ये एक्ट्रेस भी शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी.
फिल्म डायरेक्टर अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय भी 1 नवंबर को अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगे. कपल ने इस साल की शुरुआत में सात फेरे लिए थे.