Kiara से Parineeti तक इन स्टार्स को भी रहेगा चांद का इंतजार

By Editorji News Desk
Published on | Nov 01, 2023

कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक कपल्स में से एक कियारा-सिद्धार्थ का ये पहला करवा चौथ है. कपल ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में शादी की थी.

Image Credit: kiaraaliaadvani

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा

24 सितंबर को राजस्थान के लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधे परिणीति -राघव का भी ये पहला करवा चौथ है. अब फैंस की नजरे कपल के करवाचौथ सेलिब्रेशन पर है

Image Credit: parineetichopra

अथिया शेट्टी और के एल राहुल

कपल ने इसी साल 23 जनवरी को शादी की थी. हालांकि, राहुल इन दिनों चल रहे वर्ल्ड कप में व्यस्त हैं. ऐसे में फैंस की निगाहें उनके पहले करवाचौथ पर हैं

Image Credit: athiyashetty

स्वरा भास्कर- फहाद

कपल ने 6 फरवरी को कोर्ट मैरिज की थी बाद में दिल्ली में एक रिसेप्शन दिया था. शादी के बाद कपल का पहला करवा चौथ है.

Image Credit: reallyswara

द्रिशा आचार्य-करण देओल

सनी देओल के बेटे करण ने इस साल 18 जून को शादी की थी. शादी के बाद सनी की बहू द्रिशा का ये पहला करवा चौथ है.

Image Credit: imkarandeol

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया

कपल ने पिछले साल 4 दिसंबर को शादी की थी. हालांकि, इनकी शादी को एक साल पूरा होने वाला है. ये एक्ट्रेस भी शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी.

Image Credit: ihansika

शिवालिका ओबेरॉय-अभिषेक पाठक

फिल्म डायरेक्टर अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय भी 1 नवंबर को अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट करेंगे. कपल ने इस साल की शुरुआत में सात फेरे लिए थे.

Image Credit: shivaleekaoberoiJio World Plaza: दीप