'फरारी बिकी, बंगला छूटा' बॉलीवुड से दूर ऐसे जिंदगी जी रहे इमरान खान

By Editorji News Desk
Published on | Feb 06, 2024

अपने लाइफस्टाइल पर की बात

आमिर खान के भंजे इमरान खान लंबे वक्त से बॉलीवुड से दूर हैं. वो आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'कट्टी बट्टी' में नजर आए थे, जो फ्लॉप हो गई थी.

Image Credit: Instagram

इमरान ने बेच दी फरारी

वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वो सादा जिंदगी जी रहे हैं. इमरान ने बताया कि उन्होंने अपनी फरारी को बेचकर एक फॉक्सवैगन कार ले ली है.

Image Credit: Instagram

छोड़ दिया बंगला

इमरान ने कहा कि वो पाली हिल के अपने आलीशान बंगले से बाहर आ गए और अब वो बांद्रा के एक अपार्टमेंट में रहते हैं.

Image Credit: Instagram

बिता रहे हैं सादा जिंदगी

इमरान ने बताया कि उन्हें अब साधारण जिंदगी जीना पसंद है. उनके घर के किचन में 3 प्लेट, 2 कॉफी मग और एक फ्राइंगपैन है.

Image Credit: Instagram

नहीं देखते मैसेज, मेल

एक्टर ने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब वो खुद को मैसेज का जवाब दिए बिना नहीं रोक पाते थे, लेकिन अब उनका फोन मैसेज, मेल, कॉल से भरा पड़ा है.

Image Credit: Instagram

फिल्मों से लिया ब्रेक

इमरान ने कहा कि लोगों को लगता है कि उन्होंने फिल्में फ्लॉप होने की वजह से फिल्में छोड़ी थी लेकिन उन्होंने पिता बनने की वजह से मूवीज से ब्रेक लिया था

Image Credit: Instagram

बनना चाहते थे बेस्ट पिता

इमरान बेटी के लिए बेस्ट पिता बनना चाहते थे.'कट्टी बट्टी' फ्लॉप होने के बाद वो सोचना चाहते थे कि बॉलीवुड में क्या काम करता है, वो क्या करना चाहते हैं.

Image Credit: Instagram