आमिर खान के भंजे इमरान खान लंबे वक्त से बॉलीवुड से दूर हैं. वो आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'कट्टी बट्टी' में नजर आए थे, जो फ्लॉप हो गई थी.
वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि वो सादा जिंदगी जी रहे हैं. इमरान ने बताया कि उन्होंने अपनी फरारी को बेचकर एक फॉक्सवैगन कार ले ली है.
इमरान ने कहा कि वो पाली हिल के अपने आलीशान बंगले से बाहर आ गए और अब वो बांद्रा के एक अपार्टमेंट में रहते हैं.
इमरान ने बताया कि उन्हें अब साधारण जिंदगी जीना पसंद है. उनके घर के किचन में 3 प्लेट, 2 कॉफी मग और एक फ्राइंगपैन है.
एक्टर ने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब वो खुद को मैसेज का जवाब दिए बिना नहीं रोक पाते थे, लेकिन अब उनका फोन मैसेज, मेल, कॉल से भरा पड़ा है.
इमरान ने कहा कि लोगों को लगता है कि उन्होंने फिल्में फ्लॉप होने की वजह से फिल्में छोड़ी थी लेकिन उन्होंने पिता बनने की वजह से मूवीज से ब्रेक लिया था
इमरान बेटी के लिए बेस्ट पिता बनना चाहते थे.'कट्टी बट्टी' फ्लॉप होने के बाद वो सोचना चाहते थे कि बॉलीवुड में क्या काम करता है, वो क्या करना चाहते हैं.