Masaba Gupta की वेडिंग एनिवर्सरी पर पहुंचे पिता Vivian Richards

By Editorji News Desk
Published on | Jan 29, 2024

सेलिब्रेशन की रात

मसाबा ने सत्यदीप से दूसरी शादी की थी अब इस शादी को एक साल पूरा हो गया, जिसके सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आई है.

Image Credit: Instagram

काटा केक

पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में केक काट कर धूमधाम से मनाया.

Image Credit: Instagram

पिता विवयन रिचर्ड भी शामिल

इस खास दिन पर मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड भी साथ पार्टी में मौजूद रहे, वह अपनी बेटी पर प्यार लुटाते दिखें.

Image Credit: Instagram

मां नीना लगी ग्लैमरस

मसाबा की मां और एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने पति विवेक मेहरा के साथ ग्लैमरस लुक में नजर आईं.

Image Credit: Instagram

शर्मीली दुल्हन बनो

मसाबा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा,उन्होंने कहा, एक शर्मीली दुल्हन बनो मुंह बंद करके एक भी तस्वीर नहीं. एक साल में हंसते हुए और भी आने बाकी हैं! हैप्पी

Image Credit: Instagram

शादी की फोटो की शेयर

मसाबा ने शादी की फोटो भी शादी की. मसाबा के पति सत्यदीप एक एक्टर है. मसाबा ने 2015 में प्रोड्यूसर मधु मंतेना से की थी, फिर 2019 में तलाक ले लिया था.

Image Credit: Instagram