मसाबा ने सत्यदीप से दूसरी शादी की थी अब इस शादी को एक साल पूरा हो गया, जिसके सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आई है.
पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में केक काट कर धूमधाम से मनाया.
इस खास दिन पर मसाबा के पिता विवियन रिचर्ड भी साथ पार्टी में मौजूद रहे, वह अपनी बेटी पर प्यार लुटाते दिखें.
मसाबा की मां और एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपने पति विवेक मेहरा के साथ ग्लैमरस लुक में नजर आईं.
मसाबा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा,उन्होंने कहा, एक शर्मीली दुल्हन बनो मुंह बंद करके एक भी तस्वीर नहीं. एक साल में हंसते हुए और भी आने बाकी हैं! हैप्पी
मसाबा ने शादी की फोटो भी शादी की. मसाबा के पति सत्यदीप एक एक्टर है. मसाबा ने 2015 में प्रोड्यूसर मधु मंतेना से की थी, फिर 2019 में तलाक ले लिया था.