Emmy Awards 2023: जानिए वीर दास की बेहतरीन फिल्में

By Editorji News Desk
Published on | Nov 21, 2023

वीर को मिला अवॉर्ड

एमी अवॉर्ड्स 2023 में एक्टर और कॉमेडियन वीर दास को बेस्ट कॉमेडी सीरीज के लिए अवॉर्ड अपने नाम किया है.

Image Credit: Instagram

वीर ने जाहिर की खुशी

वीर ने सोशल मीजिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'भारतीय कॉमेडी के लिए. हर एक सांस, हर एक शब्द. इस सम्मान के लिए एमी अवॉर्ड्स आपका शुक्रिया.'

Image Credit: Instagram

बदमाश कंपनी

शाहिद कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म बदमाश कंपनी में वीर दास ने चंदू उर्फ पापड़ का किरदार निभाया है. इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी.

Image Credit: IMDb

गो गोवा गोन

सैफ अली खान, कुणाल खेमू स्टारर फिल्म गो गोवा गोन काफी मजेदार फिल्म थी, जिसमें वीर दास मे लव का किरदार निभाया था.

Image Credit: IMDb

डेल्ही बेली

एक्शन कॉमेडी फिल्म डेल्ही बेली फिल्म में लीड रोल में इमरान खान नजर आए थे. इस फिल्म में वीर दास ने अरूप का किरदार निभाया था.

Image Credit: IMDb

रिवॉल्वर रानी

कंगना रनौत की फिल्म रिवॉल्वर रानी में वीर दास ने रुहान कपूर का किरदार निभाया था. वीर ने और भी कई फिल्में की.

Image Credit: IMDbRead More