Elvish Vs Maxtern: एल्विश और सागर के बीच हुई सुलह, दिखाया भाईचारा

By Editorji News Desk
Published on | Mar 11, 2024

शेयर की फोटो

यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने जहां एक वीडियो के वायरल होने के बाद एल्विश पर FIR दर्ज कर दी थी. लेकिन अब दोनों के बीच सुलह हो गई है.

Image Credit: Instagram

दिखाया भाईचारा

एल्विश ने ट्विटर पर सागर के साथ फोटो शेयर की और लिखा - भाईचारा ऑन टॉप. अब यह फोटो काफी वायरल हो रही है.

Image Credit: Instagram

मांगी थी माफी

एल्विश ने सोशल मीडिया पर सागर से माफी मांगते हुए कहा कि परिवार के खिलाफ बोला था तभी गुस्सा आया, लेकिन मांफी मांगता हूं इतनी मारपीट नहीं करनी चाहिए थी.

Image Credit: Instagram

क्या था मामला?

हाल ही में एक वीडियो में एल्विश , यूट्यूबर सागर को मारते दिखाई दिए, बाद में सागर ने वीडियो शेयर कर एक्शन लेने के लिए हरियाणा सीएम से गुहार लगाई.

Image Credit: Instagram

सागर का खुलासा

सागर ठाकुर ने वीडियो में कहा था कि एल्विश मेरी दर्ज कराई गई FIR को रुपये देकर बदल भी सकते हैं. घाव दिखाते हुए पूरी घटना बताई.

Image Credit: Instagram

मैक्सटर्न ने लगाए थे आरोप

मैक्सटर्न यानी सागर ने एल्विश पर आरोप लगाया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुके है. जान का खतरा है तभी FIR की है.

Image Credit: Instagram