यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न ने जहां एक वीडियो के वायरल होने के बाद एल्विश पर FIR दर्ज कर दी थी. लेकिन अब दोनों के बीच सुलह हो गई है.
एल्विश ने ट्विटर पर सागर के साथ फोटो शेयर की और लिखा - भाईचारा ऑन टॉप. अब यह फोटो काफी वायरल हो रही है.
एल्विश ने सोशल मीडिया पर सागर से माफी मांगते हुए कहा कि परिवार के खिलाफ बोला था तभी गुस्सा आया, लेकिन मांफी मांगता हूं इतनी मारपीट नहीं करनी चाहिए थी.
हाल ही में एक वीडियो में एल्विश , यूट्यूबर सागर को मारते दिखाई दिए, बाद में सागर ने वीडियो शेयर कर एक्शन लेने के लिए हरियाणा सीएम से गुहार लगाई.
सागर ठाकुर ने वीडियो में कहा था कि एल्विश मेरी दर्ज कराई गई FIR को रुपये देकर बदल भी सकते हैं. घाव दिखाते हुए पूरी घटना बताई.
मैक्सटर्न यानी सागर ने एल्विश पर आरोप लगाया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुके है. जान का खतरा है तभी FIR की है.