Bigg Boss 17 में हुआ डबल-एविक्शन

By Editorji News Desk
Published on | Jan 01, 2024

घर में टॉक्ससिटी है

शो से बाहर निकलने के बाद, नील ने शो में विक्की जैन के खेल के बारे में बात की है और बताया कि घर में बहुत टॉक्ससिटी है.

Image Credit: Instagram

लड़ाई के अलावा कोई काम नहीं

उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि विकी जैन के पास घर में लड़ाई-झगड़े के अलावा और कुछ नहीं बचा है.

Image Credit: Instagram

विक्की शोषण करने वाला हो गया है

नील का कहना है कि विक्की स्थिति का बहुत शोषण करने वाला हो गया है. वह हमेशा लड़ाई लड़ने और उसे आगे बढ़ाने का सहारा लेता रहता है.

Image Credit: Instagram

कौन हो सकता है विजेता

नील ने यह भी शेयर किया कि मुनव्वर या अभिषेक में से कोई एक विजेता की ट्रॉफी घर ले जा सकता है 'अगर वे अपने तरीके सुधार लें.

Image Credit: Instagram

रिंकू धवन का भी सफर हुआ खत्म

जहां जनता के कम वोटों की वजह से नील को घर से बेघर होना पड़ा. वहीं उससे पहले रिंकू धवन को घर से बेघर होना पड़ा.

Image Credit: Instagram