क्या आदित्य और अनन्या का हो गया ब्रेकअप?

By Editorji News Desk
Published on | Apr 08, 2024

चर्चा में अनन्या और आदित्य

अनन्या पांडे और आदित्य राव कपूर को आए दिन साथ घूमने देखा गया,जिससे अनन्या और आदित्य के डेट करने की खबरे खूब चर्चा में रही.

Image Credit: Instagram

दोनों ने साधी चुप्पी

डेट की खबरों पर हमेशा कपल ने चुप्पी बनाए रखी, कभी इन्कार भी नहीं किया और हां भी नही किया.

Image Credit: Instagram

ब्रेकअप की बात

अब अनन्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे लोग कयास लगा रहे हैं कि अनन्या और आदित्य का ब्रेकअप हो गया है.

Image Credit: Instagram

पोस्ट से लोग हैरान

अनन्या के इस पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है. हालांकि अभी तक ब्रेकअप को लेकर कपल का कोई रिएक्शन सामने नही आया है.

Image Credit: Instagram

अनन्या ने क्या लिखा पोस्ट में?

अनन्या ने लिखा, अगर सच में वो आपके लिए होगा तो लौटकर आएगा. अगर वो आपके लिए होगा तो आपके दीर करने पर भी वापस आएगा.

Image Credit: Instagram

अनन्या ने मूव ऑन का दिया मैसेज

अनन्या ने अपनी पोस्ट में बताया कि जो तुम्हारा नहीं वो जाएगा. लाइफ में मूव ऑन का मैसेज भी अपनी पोस्ट में दिया है.

Image Credit: Instagram

टूट गया दिल?

इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस अब अनन्या के दिल टूटने का कयास लगा रहे हैं. वहीं कुछ इस पोस्ट को प्रोजेक्ट से भी जोड़ रहे हैं.

Image Credit: Instagram

कब आए दोनों करीब?

अनन्या और आदित्य 2022 में मनीष मल्होत्रा की एक पार्टी में अच्छे से मिले और तब से दोनों कई बार चुपके से मिलते रहे और साथ में वेकेशन भी एन्जॉय किया.

Image Credit: Instagram