अनन्या पांडे और आदित्य राव कपूर को आए दिन साथ घूमने देखा गया,जिससे अनन्या और आदित्य के डेट करने की खबरे खूब चर्चा में रही.
डेट की खबरों पर हमेशा कपल ने चुप्पी बनाए रखी, कभी इन्कार भी नहीं किया और हां भी नही किया.
अब अनन्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे लोग कयास लगा रहे हैं कि अनन्या और आदित्य का ब्रेकअप हो गया है.
अनन्या के इस पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है. हालांकि अभी तक ब्रेकअप को लेकर कपल का कोई रिएक्शन सामने नही आया है.
अनन्या ने लिखा, अगर सच में वो आपके लिए होगा तो लौटकर आएगा. अगर वो आपके लिए होगा तो आपके दीर करने पर भी वापस आएगा.
अनन्या ने अपनी पोस्ट में बताया कि जो तुम्हारा नहीं वो जाएगा. लाइफ में मूव ऑन का मैसेज भी अपनी पोस्ट में दिया है.
इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस अब अनन्या के दिल टूटने का कयास लगा रहे हैं. वहीं कुछ इस पोस्ट को प्रोजेक्ट से भी जोड़ रहे हैं.
अनन्या और आदित्य 2022 में मनीष मल्होत्रा की एक पार्टी में अच्छे से मिले और तब से दोनों कई बार चुपके से मिलते रहे और साथ में वेकेशन भी एन्जॉय किया.