दीपिका पादुकोण ने जबरदस्त कैमियो से जीता फैंस का दिल

By Editorji News Desk
Published on | Jan 05, 2024

जवान (jawan)

शाहरुख और नयनतारा स्टारर इस फिल्म में दीपिका ने SRK की मां का रोल प्ले किया है. इस छोटे से रोल से एक्ट्रेस ने सारी लाइमलाइट चुरा ली.

Image Credit: Instagram

सर्कस (Cirkus)

रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म में दीपिका ने 'करेंट लगा रे' गाने में कैमियो किया था. 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का ये गाना फैंस को पसंद आया था.

Image Credit: Instagram

ब्रह्मास्त्र (Brahmāstra: Part One – Shiva)

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दीपिका ने कैमियो किया था. इसमें वह रणबीर कपूर की मां बनी थीं. हालांकि उनका फेस साफ नहीं दिखाया गया था.

Image Credit: Instagram

83

साल 2021 में आई रणवीर सिंह की फिल्म '83' में दीपिका ने कैमियो किया था.इस फिल्म में वह रणवीर सिंह की पत्नी की भूमिका में नजर आई थीं.

Image Credit: Instagram

जीरो (Zero)

शाहरुख खान की इस फिल्म में भी दीपिका ने कैमियो किया था. जो लोगों को काफी पसंद आया. फिल्म में दीपिका ने अपना ही रोल प्ले किया था.

Image Credit: Instagram

दम मारो दम (Dum Maaro Dum)

साल 2011 में आई अभिषेक बच्चन और राणा दग्गुबाती स्टारर इस फिल्म में भी दीपिका ने कैमियो किया था.

Image Credit: imdb