Rose Day पर अपने पार्टनर को डेडिकेट करे ये बॉलीवुड गाने

By Editorji News Desk
Published on | Feb 07, 2024

गुलाबी आंखे

सदाबहार गाना गुलाबी आंखे आज भी कई लोगों के दिल की बात कहने में कामयाब रहा है. इस गाने के रिमिक्स को भी लोग पार्टनर को डेडिकेट करते हैं.

Image Credit: youtube

गुलाबों जरा इत्र गिरा दो

फिल्म 'शानदार' का ये गाना गुलाबो जरा इत्र गिरा दो पार्टनर को डेडिकेट करने के लिए शानदार सेलेक्शन रहेगा.

Image Credit: youtube

गुलाबी ये शहर

सुशांत राजपूत, वाणी कपूर और परिणीति स्टारर फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' का गाना 'गुलाबी' रोज डे लिए शानदार च्वाइस रहेगी.

Image Credit: youtube

फूल तुम्हें भेजा है खत में

ये गाना भले ही काफी पुराना है, लेकिन ये गाना ओल्ड इज गोल्ड कहावत पर फिट बैठता है, इस गाने से भा पार्टनर का दिल जीत सकते हैं.

Image Credit: youtube

फूलों ने कहा शबनम से

फिल्म 'क्योकि' का ये गाना डेडिकेट करन के लिए बेस्ट है. इसमें आप फूलों का जिक्र करते हुए अपने पार्टनर की तारीफ कर सकते हैं.

Image Credit: youtube

चांद सिफारिश

'फना' फिल्म के इस रोमांटिक गाने को लोग वेलेंटाइन वीक में कभी नहीं भूलते, ये रील से लेकर कोलाज वीडियों पर हर तरह से छाया रहता है.

Image Credit: youtube

हे शोना

'ता रा रम पम' फिल्म का गाना हे शोना कपल्स का फेवरेट गानों में से एक रहता है. इस गाने को भी आप अपने लवर के साथ शेयर कर सकते हैं.

Image Credit: youtube