लोकेश कनगराज पर अपनी फिल्मों के जरिए हिंसा भड़काने के आरोप में निर्देशक के खिलाफ मदुरै कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है.
इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजा मुरुगन नाम के एक याचिकाकर्ता ने निर्देशक के खिलाफ उनकी हिंसक फिल्मों को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत दर्ज कराने वाले याचिकाकर्ता ने लोकेश की फिल्मों में हिंसा के कारण उनकी मनोवैज्ञानिक जांच की भी मांग की.
याचिकाकर्ता ने दावा किया कि लोकेश कनगराज की फिल्में युवाओं को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और शारीरिक हिंसा जैसे अपराध करने के लिए प्रोत्साहित कर सकती है.
याचिकाकर्ता ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से फिल्मों को प्रमाणित करने और सामग्री को सेंसर करते समय अधिक सतर्क रहने को कहा.
लोकेश कनगराज की हालिया रिलीज फिल्म 'लियो' थी, जिसमें थलापती विजय लीड रोल में नजर आए थे, जिसमें कई हिंसक एक्शन सीक्वेंस हैं.