Cinema Lovers Day: खास दिन पर महज 99 रुपये में देखें ये 5 फिल्में

By Editorji News Desk
Published on | May 29, 2024

सिनेमा लवर्स डे पर खास तोहफा

31 मई को पूरी दुनियाभर में सिनेमा लवर्स डे मनाया जाने वाला है. आईए आपको कुछ फिल्मों की लिस्ट बताते हैं, जिन्हें आप मबज 99 रुपये में देख सकते हैं.

मिस्टर एंड मिसेज माही

जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की ये फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे आप थिएटर्स में 99 रुपये की टिकट पर देख सकेंगे.

छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ़ दम्यान

बच्चों का पसंदीदा कैरेक्टर छोटा भीम का मजा बड़े पर्दे पर ले पाएंगे. 24 मई को रिलीज हुई इस फिल्म को आप थिएटर्स में 99 रुपये देकर देख सकते हैं.

भैया जी

मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. 31 मई को सिनेमा लवर्स डे को मौके पर इसे 99 रुपये में दिखाई जाने वाली है.

श्रीकांत

'श्रीकांत' दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक है. राजकुमार राव ने श्रीकांत का रोल किया है. इसका लुफ्त आप 99 रुपये में उठा सकते हैं.

द गारफील्ड मूवी

गारफील्ड एनीमेशन की दुनिया का सबसे लोकप्रिय किरदार है. इसे हिन्दी में भी डब किया गया है. 31 मई को इसे 99 रुपये में देख सकते हैं.