Chunky Panday Birthday: अनन्या ने खास अंदाज में किया विश

By Editorji News Desk
Published on | Sep 26, 2023

61वां जन्मदिन मना रहे चंकी

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर चंकी पांडे आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. वो आज 61 साल के हो गए हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्टर को विश कर रहे हैं.

Image Credit: ananyapanday

अनन्या ने किया खास अंदाज में विश

इस मौके पर चंकी की लाड़ली बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.

Image Credit: ananyapanday

शेयर की अनदेखी तस्वीरें

अनन्या ने इंस्टाग्राम पर कई मज़ेदार लेकिन अनसीन तस्वीरें शेयर कर अपने प्यारे पिता पर प्यार बरसाया. उन्होंने अपनी IG स्टोरीज पर पुराना वीडियो भी पोस्ट

Image Credit: ananyapanday

पुरानी फैमिली फोटो की शेयर

एक फोटो में छोटी अनन्या को पिता गले से लगाए दिख रहे हैं वहीं दूसरी फोटो में अनन्या की मां और छोटी बहन रियासा के साथ एक प्यारा फैमिली मोमेंट दिखा.

Image Credit: ananyapanday

पिता को कहा धन्यवाद

पोस्ट शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, 'इतनी कम उम्र में मुझे कैमरे से इंट्रोड्यूस कराने के लिए थैंक्यू. जन्मदिन मुबारक हो पापाति. लव यू.'

Image Credit: ananyapandayShahRukh Khan की फिल