'गदर 2' पर भी चली सेंसर बोर्ड की कैंची

By Editorji News Desk
Published on | Aug 02, 2023

पहला बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म से दंगे के दौरान दंगाइयों द्वारा लगाए जाने वाले 'हर हर महादेव' के नारों को फिल्म से और सब टाइटल्स से हटा दिया गया है.

Image Credit: IMDb

दूसरा बदलाव

फिल्म में 'तिरंगे' की जगह अब 'झंडे' शब्द सुनाई देगा और इसी से जुड़े एक डायलॉग को भी बदला गया है.

Image Credit: IMDb

तीसरा बदलाव

फिल्म में एक कोठे की पृष्ठभूमि में ठुमरी गायी जाती है, 'बता दे सखी... गये शाम'. इस ठुमरी को अब बदलकर 'बता दे पिया कहां बिताई शाम...' कर दिया गया है.

Image Credit: IMDb

चौथा बदलाव

फिल्म में क़ुरान और गीता के संदर्भ में एक संवाद है, उसमें भी बदलाव किए जाने की जानकारी सामने आई है.

Image Credit: IMDb

पांचवा बदलाव

सेंसर बोर्ड ने 'गदर 2' के आखिरी सीन में होने वाली हिंसा और खून-खराबे के दृश्यों के दौरान 'शिव तांडव' के श्लोक और शिव मंत्रों को बदलकर साधारण संगीत को

Image Credit: IMDb

मांगा गया सबूत

'गदर 2' में 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के संदर्भ में कई बातें कहीं गई हैं, जिसे लेकर सेंसर बोर्ड ने मेकर्स ने दस्तावेजी सुबूत पेश कर

Image Credit: IMDb

मिला यूए सर्टिफिकेट

सनी देओल की फिल्म को 'यूए' सर्टिफिकेट मिल गया है, फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.

Image Credit: IMDbRead More