Celebs Cars: श्रद्धा के अलावा ये भी सेलेब्स हैं कार के शौकीन

By Editorji News Desk
Published on | Oct 29, 2023

अमिताभ बच्चन

बिग बी के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज एसएल 500, मिनी कूपर S, रेंज रोवर, बेंटले कॉन्टिनेंटल GT, बेंटले अरेंज R जैसी कई कार मौजूद हैं.

Image Credit: Instagram

रकुल प्रीत सिंह

रकुल के पास लग्जीरियस SUV मर्सिडीज-बेंज GLS मेबैक, लैंड रोवर डिस्कवरी, ऑडी Q3, मर्सिडीज GLE और मर्सिडीज ML 250 जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं.

Image Credit: Instagram

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर के पास लेम्बोर्गिनी, ऑडी Q7, मर्सिडीज बेंज GLE और BMW 7 सीरीज जैसी कई लग्जरी कार मौजूद हैं.

Image Credit: Instagram

तापसी पन्नू

तापसी के पास मर्सिडीज मेबैक GLS 600, SUV के अलावा मर्सिडीज-बेंज GLE, जीप कॉम्पास, BMW 3 सीरीज और ऑडी A8L कारें मौजूद हैं.

Image Credit: Instagram

शाहरुख खान

किंग खान के पास लगभग 12 करोड़ की बुगाटी वेरॉन के अलावा रोल्स रॉयस, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी अन्य लग्जरी कारें भी हैं.

Image Credit: Instagram

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह के पास स्पोर्ट्स कार एस्टन मार्टिन रैपिड S के अलावा उनके कार कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी यूरस पर्ल कैप्सूल, BMW,ऑडी जैसी कई कारें हैं.

Image Credit: Instagram

सलमान खान

दबंग खान के पास निसान पेट्रोल के बुलेटप्रूफ मॉडल समेत ऑडी RS 7, ऑडी A8L, मर्सिडीज बेंज AMG GLE 43, लैंड रोवर रेंज रोवर वॉग, मर्सिडीज बेंज, पोर्शे काय

Image Credit: Instagram

संजय दत्त

संजय दत्त के पास Ferrari 599 GTB Coupe, Rolls Royce Ghost Phantom, Audi R8, Mercedes M-class और अन्य कारें शामिल हैं.

Image Credit: Instagram

अजय देवगन

अजय ब्लैक कलर की रोल्स रॉयस कलिनन कार के अलावा बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़, मर्सिडीज-मेबैक GLS600 SUV जैसी गाड़ियां है.

Image Credit: Instagram

ऋतिक रोशन

ऋतिक के पास घोस्ट की रोल्स रॉयस, पोर्शे साएने टर्बो एस, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज मैबेक और मर्सिडीज बेंज एस क्लास जैसी महंगी गाड़ियां है.

Image Credit: Instagram

आमिर खान

आमिर के पास रोल्स रॉयस घोस्ट के अलावा Bentley Continental , BMW 5, BMW 6, रेंज रोवर SUV, मर्सडीज बेंज S600 जैसी कारें हैं.

Image Credit: InstagramRead More