Cannes 2024: 'तारक मेहता...' फेम दीप्ति साधवानी ने किया कान्स डेब्यू

By Editorji News Desk
Published on | May 15, 2024

कान्स का आगाज

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. सितारे इस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Image Credit: imdb

दीप्ती साधवानी का डेब्यू

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में नजर आईं दीप्ति साधवानी ने फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू कर अपने फैंस को सरप्राइज दिया है.

Image Credit: imdb

फोटोज देख खुश हुए फैंस

उनके कान्स में जाने की अब तक कोई खबर सामने नहीं आई थी, ऐसे में सोशल मीडिया पर तस्वीरें आना फैंस के लिए शॉकिंग है और वह खुश भी हो रहे हैं.

Image Credit: imdb

प्रीमियर में हुईं शामिल

दीप्ति साधवानी 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फीचर फिल्म ले ड्यूक्सिएम एक्ट (द सेकेंड एक्ट) के प्रीमियर के लिए शामिल हुई थीं.

Image Credit: imdb

ऑरेंज गाउन में दिखीं

दीप्ति 14 मई को कान्स के रेड कार्पेट पर ऑरेंज ट्रेल गाउन पहनकर उतरीं. ऑफ शोल्डर थाई स्लिट गाउन में वह बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं.

Image Credit: imdb

रिकॉर्ड ब्रेकिंग कान्स डेब्यू

दीप्ती ने बताया उन्होंने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक का सबसे लॉन्ग टेल गाउन पहना है. उनका गाउन डिजाइनर आंचल डे ने तैयार किया है.

Image Credit: imdb

सपना हुआ सच

तस्वीरों को शोयर कर दीप्ती ने लिखा- 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में डेब्यू करने का सपना सच हो गया है, यह मेरे बचपन का सपना था.

Image Credit: imdb

कर चुकी हैं ये शोज

दीप्ति 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'गोकुलधाम प्रीमियम लीग 3' में बतौर होस्ट नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह और भी टीवी शोज कर चुकी हैं.

Image Credit: IMDb