कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. सितारे इस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में नजर आईं दीप्ति साधवानी ने फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू कर अपने फैंस को सरप्राइज दिया है.
उनके कान्स में जाने की अब तक कोई खबर सामने नहीं आई थी, ऐसे में सोशल मीडिया पर तस्वीरें आना फैंस के लिए शॉकिंग है और वह खुश भी हो रहे हैं.
दीप्ति साधवानी 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फीचर फिल्म ले ड्यूक्सिएम एक्ट (द सेकेंड एक्ट) के प्रीमियर के लिए शामिल हुई थीं.
दीप्ति 14 मई को कान्स के रेड कार्पेट पर ऑरेंज ट्रेल गाउन पहनकर उतरीं. ऑफ शोल्डर थाई स्लिट गाउन में वह बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं.
दीप्ती ने बताया उन्होंने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक का सबसे लॉन्ग टेल गाउन पहना है. उनका गाउन डिजाइनर आंचल डे ने तैयार किया है.
तस्वीरों को शोयर कर दीप्ती ने लिखा- 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में डेब्यू करने का सपना सच हो गया है, यह मेरे बचपन का सपना था.
दीप्ति 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'गोकुलधाम प्रीमियम लीग 3' में बतौर होस्ट नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह और भी टीवी शोज कर चुकी हैं.