बॉलीवुड के 5 सबसे अमीर एक्टर, यहां देखिए लिस्ट

By Editorji News Desk
Published on | Oct 05, 2023

शाहरुख खान

शाहरुख खान सिर्फ एक्टिंग के ही धनी नहीं हैं, किंग खान पैसे से भी अमिर हैं. वो इंडस्ट्री के सबसे अमिर एक्टर हैं, जिसकी संपत्ती 6300 करोड़ रुपये की है.

Image Credit: @rheahhh_

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन के पास शानदार फिजिक, एक्टिंग और पैसे भी हैं. एक्टर दूसरे नंबर पर होने के साथ ही उनकी संपत्ती 3101 करोड़ रुपये की है.

Image Credit: hrithikroshan

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सभी दीवाने हैं. संपत्ती के मामले में बॉलीवुड में वो तीसरे नंबर पर आते हैं, जिनकी नेट वर्थ 3000 करोड़ रुपये की है.

Image Credit: amitabhbachchan

सलमान ख़ान

सलमान ख़ान की फिल्में जबरदस्त कमाई करती है. भाईजान संपत्ती के मामले में इंडस्ट्री में चौथे नंबर पर हैं. उनकी नेट वर्थ 2850 करोड़ रुपये की है.

Image Credit: beingsalmankhan

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार भी पैसे को मामले में इन चारों से दूर नहीं हैं. पांचवे नंबर के साथ उनकी नेट वर्थ 2660 करोड़ रुपये की है.

Image Credit: akshaykumarSukesh Chandrashekha