शादी के बाद पहली दिवाली मनाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पत्नी कियारा आडवाणी के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है.
दीपिका-रणवीर ने भी दिवाली की पूजा कर इसका जश्न मनाया. कपल ने पूजा करते हुए कुछ फोटोज शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा है-'दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं'
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भी अपने दिवाली समारोह की इनसाइड तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीर में कपल के साथ उनके परिवार के सदस्य भी नजर आ रहे हैं.
करीना कपूर ने भी पति सैफ अली खान और अपने बच्चों, तैमूर और जेह के साथ तस्वीर शेयर की है. इससे पहले एक तस्वीर में वो रंगोली बनाते नजर आ रही थीं.
सारा अली खान ने दिवाली पर अपने परिवार के साथ फोटो शेयर की है. दिवाली पोस्ट में सारा अपने परिवार के साथ खिलखिलाते हुए पोज दे रही हैं.
दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें आलिया भट्ट ने भी शेयर की हैं. जिसमें रणबीर आलिया को किस करते नजर आ रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ दिवाली फोटो शेयर की. शिल्पा के पास उनके दोनों बच्चे भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
फिल्ममेकर करण जौहर ने भी बड़े ही धूमधाम से परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट की. करण ने अपने बच्चों के कपड़ों के साथ मैच करता हुआ क्रीम कुर्ता कैरी किया
कृति सेनन ने भी खास अंदाज में शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने इंस्टा पर स्टोरी लगाई है, जिसमें वह रंगोली बनाती नजर आ रही हैं.