सलमान खान फिल्मों में आने से पहले एक सॉफ्ट ड्रिंक एड से अपने करियर की शुरुआत की थी.
शाहिद कपूर ने बचपन में एक एड में काम किया था, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस आयशा टाकिया नजर आईं थी.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक पेंसिल एड से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें पहचान आमिर खान और महिमा चौधरी स्टारर एक सॉफ्ट ड्रिंक एड से मिली थी.
अनुष्का शर्मा ने 2004 में अपने करियर की शुरुआत स्किन केयर एड से की थी और आज वे भारत में कई ब्रांड्स का चेहरा हैं.
दीपिका पादुकोण ने एक कोलगेट के एक एड से अपनी करियर शुरू किया थाी. उन्होंने साल 2007 में 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
वरुण धवन ने भी स्क्रीन पर आने के लिए एड का सहारा लिया. वह चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आए थे.
प्रीति जिंटा ने भी अपने एक्टिंग करियर की एक साबुन के एड से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 1998 में फिल्म 'दिल से' सिनेमा जगत में कदम रखा था.