बॉबी देओल ने ठुकराई थी अपने करियर में यह खास फिल्में

By Editorji News Desk
Published on | Jan 27, 2024

'एक विवाह ऐसा भी'

2008 में आई फिल्म 'एक विवाह ऐसा भी' में बॉबी देओल और विद्या बालन को कास्ट किया गया था. लेकिन बाद में दोनों ने फिल्म छोड़ दी.

Image Credit: IMDB

'करण अर्जुन'

फिल्म 'करण अर्जुन' के लिए मेकर्स की पहली पसंद बॉबी और सनी देओल थे. लेकिन बॉबी ने फिल्म 'बरसात' के लिए यह ऑफर ठुकरा दिया था.

Image Credit: IMDB

'जब मी मेट'

इम्तियाज अली की आइकॉनिक फिल्म 'जब मी मेट' को भी बॉबी देओल ने रिजेक्ट कर दिया था.

Image Credit: IMDB

'ये जवानी है दीवानी'

बॉबी ने इम्तियाज अली की एक और सुपरहिट फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' भी रिजेक्ट कर दी थी। इस फिल्म में उन्हें रणबीर कपूर वाला रोल ऑफर किया गया था.

Image Credit: IMDB

'36 चाइना टाउन'

फिल्म '36 चाइना टाउन' में बॉबी देओल, अक्षय खन्ना और तुषार कपूर मुख्य भूमिका में थे. लेकिन बाद में मेकर्स ने बॉबी देओल और तुषार को हटा दिया था.

Image Credit: IMDB