Bigg Boss 3 Ott : इन स्टार्स में से किस के हाथ होगी होस्ट की कमान

By Editorji News Desk
Published on | May 13, 2024

हिट रहा दूसरा सीजन

'बिग बॉस ओटीटी' का दूसरा सीजन काफी हिट रहा था. इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था.

Image Credit: Intagram

आ रहा है डेट्स इशू

शो का तीसरा सीजन भी सलमान खान ही होस्ट करने वाले हैं. लेकिन अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर को डेट्स इशू आ रहे हैं.

Image Credit: Intagram

इन स्टार्स को किया अप्रोच

ऐसे में मेकर्स ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. मेकर्स ने सलमान की जगह शो को होस्ट करने के लिए 3 स्टार्स को अप्रोच किया है.

Image Credit: Intagram

करण जौहर

सबसे पहले लिस्ट में करण जौहर का नाम शामिल है, कहा जा रहा है कि अगर सलमान शो होस्ट न कर पाए तो ओटीटी सीजन 3 की कमान करण के हाथ होगी.

Image Credit: Intagram

अनिल कपूर

करण के अलावा अनिल कपूर का नाम सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स अनिल को होस्ट भी बना सकते हैं.

Image Credit: Intagram

संजय दत्त

इन दो नामो के अलावा संजय दत्त का भी नाम शामिल है. हालांकि अभी कन्फॉर्म नहीं है की शो कौन होस्ट करेगा.

Image Credit: Intagram