अंकिता लोखंडे के गेम पर नजर डाला जाए तो, उनका जीतना बेहद मुश्किल लग रहा है.
क्योंकि अंकिता ने अपने इन व्यवहार से अपने गेम पर असर डाला है. ऐसा हम नहीं बल्कि कुछ फैंस कह रहे हैं.
आइये नजर डालते हैं अंकिता की उन छोटी-छोटी गलतियों पर जिसकी वजह से अंकिता विनर बनने से चूक सकती हैं.
अंकिता ने पति विक्की जैन के साथ शो में एंट्री ली तो सभी को लगा इस कपल के बीच गहरी बॉन्डिंग देखने को मिलेगी. लेकिन कपल के बीच रोज झगड़े देखने को मिले.
हालांकि शुरूआती दिनों में विक्की के गेम से दर्शक समेत शो के सभी कंटेस्टेंट काफी इम्प्रेस हुए और उन्हें मास्टर माइंड का टैग तक दिया.
सभी का कहना है कि सेलिब्रिटी न होते हुए भी विक्की ने गेम में अपनी स्टार वाइफ अंकिता को कड़ी टक्कर दी है.
अक्सर 'मैं हमेशा दिल से खेलती हूं' का नारा लगाने वाली अंकिता अभी तक घर के अंदर एक भी पक्का रिश्ता नहीं बना पाई.
वहीं अंकिता पर बार-बार दिवगंत एक्टर और उनके एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करना एक सिम्पैथी बताया गया.
अब दर्शकों का कहना है कि अंकिता का गेम उन्हें कुछ समझ नहीं आया और शायद यही वजह है की अंकिता फाइनल में नहीं पहुंच पाई हैं.