Bigg Boss 17 - विनर बनते-बनते रह गई Ankita Lokhande?

By Editorji News Desk
Published on | Jan 19, 2024

जीतना है बेहद मुश्किल

अंकिता लोखंडे के गेम पर नजर डाला जाए तो, उनका जीतना बेहद मुश्किल लग रहा है.

Image Credit: Instagram

गेम पर पड़ा असर

क्योंकि अंकिता ने अपने इन व्यवहार से अपने गेम पर असर डाला है. ऐसा हम नहीं बल्कि कुछ फैंस कह रहे हैं.

Image Credit: Instagram

छोटी-छोटी गलतियां

आइये नजर डालते हैं अंकिता की उन छोटी-छोटी गलतियों पर जिसकी वजह से अंकिता विनर बनने से चूक सकती हैं.

Image Credit: Instagram

रोज हुए झगड़े

अंकिता ने पति विक्की जैन के साथ शो में एंट्री ली तो सभी को लगा इस कपल के बीच गहरी बॉन्डिंग देखने को मिलेगी. लेकिन कपल के बीच रोज झगड़े देखने को मिले.

Image Credit: Instagram

मास्टर माइंड का टैग

हालांकि शुरूआती दिनों में विक्की के गेम से दर्शक समेत शो के सभी कंटेस्टेंट काफी इम्प्रेस हुए और उन्हें मास्टर माइंड का टैग तक दिया.

Image Credit: Instagram

स्टार वाइफ को दी टक्कर

सभी का कहना है कि सेलिब्रिटी न होते हुए भी विक्की ने गेम में अपनी स्टार वाइफ अंकिता को कड़ी टक्कर दी है.

Image Credit: Instagram

नहीं बना मजबूत रिश्ता

अक्सर 'मैं हमेशा दिल से खेलती हूं' का नारा लगाने वाली अंकिता अभी तक घर के अंदर एक भी पक्का रिश्ता नहीं बना पाई.

Image Credit: Instagram

अंकिता ने ली सिम्पैथी

वहीं अंकिता पर बार-बार दिवगंत एक्टर और उनके एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करना एक सिम्पैथी बताया गया.

Image Credit: Instagram

क्या कहते हैं दर्शक

अब दर्शकों का कहना है कि अंकिता का गेम उन्हें कुछ समझ नहीं आया और शायद यही वजह है की अंकिता फाइनल में नहीं पहुंच पाई हैं.

Image Credit: Instagram