बिग बॉस में अभिकेष कई बार हंगामा करते दिख चुके हैं और सलमान खान से डांस भी खा चुके हैं. इस बार उनकी हरकते हद को पार कर गई.
अभिषेक कुमार एक बार फिर समर्थ से भिड़ गए तो अभिषेक को गुस्सा इस हद तक आया कि अभिषेक ने समर्थ को थप्पड़ मार दिया.
दरअसल घर में ईशा मालवीय और उनके ब्वॉयफ्रेंड समर्थ ने अभिषेक के मानसिक स्वास्थ्य का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद अभिषेक का पारा बढ़ गया.
खबरों के मुताबिक , अभिषेक की इस हरकत पर घर की कैप्टन अंकिता ने अभिषेक को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
अंकिता के एक्शन की खबर जानकर यूजर्स अंकिता को घेर रहे है और कह रहे हैं कि ये बदला लिया है अंकिता ने.