कंगना ने राजनीति में एंट्री कर ली है.लोकसभा इलेक्शन में कंगना रनौत को BJP की तरफ से उनके गांव हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
इस लिस्ट में टीवी के राम यानी अरुण गोविल का नाम भी शामिल है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अरुण को भी टिकट दिया गया है. एक्टर मेरठ से चुनाव लड़ेंगे.
इससे पहले सदी के महानायक अमिताभ भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. बिग बी ने कांग्रेस की तरफ से प्रयागराज से चुनाव लड़ा था और भारी अंतर से जीते थे.
गोविंदा ने 2004 में राजनीति में एंट्री ली थी. एक्टर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर ना सिर्फ मुंबई की लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ा बल्कि जीते भी थे.
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी काफी समय से राजनीति में सक्रिय हैं. एक्ट्रेस 3 बार मथुरा से चुनाव लड़ जीत हासिल कर चुकी हैं.
राज बब्बर 1999 में पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर आगरा लोकसभा से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. वो 3 बार लोकसभा सदस्य और दो बार राज्यसभा सदस्य रहे.
धर्मेंद के बेटे सनी देओल भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. एक्टर ने पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी से चुनाव लड़ा था.
किरण खेर भी चुनाव लड़ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बीजेपी की तरफ से चंदीगड़ में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.