इस हादसे की वजह से नहीं मनाती निक्की तंबोली अपना बर्थडे

By Editorji News Desk
Published on | Aug 21, 2023

निक्की का बोल्ड लुक

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जन्मी निक्की तंबोली किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, अक्सर वह अपने बोल्ड लुक से सुर्खियों में रहती हैं.

Image Credit: INSTAGRAM

कर चुकी इन फिल्मों में काम

निक्की ने महज 21 की उम्र में विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया, उन्होंने तेलगु की कई फिल्मों में काम किया है - जैसे 'तिप्पारा मीसम' और 'कंचना 3'

Image Credit: INSTAGRAM

निक्की का पहला डेब्यू

निक्की तंबोली ने साल 2019 के दौरान फिल्म 'चिकती गदिलो चित्तकोतुडु' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था.

Image Credit: INSTAGRAM

'बिग बॉस 14' से मिला फेम

निक्की टीवी में भी खूब नाम कमा चुकी हैं, निक्की 'बिग बॉस 14' में नजर आईं थी और इसके बाद 'बिग बॉस 15' में प्रतिक सहजपाल से निक्की का नाम जुड़ा था.

Image Credit: INSTAGRAM

बर्थडे पर भाई की डेथ

साल 2021 में निक्की के भाई का बिमारी के चलते निधन हो गया था. जिसके बाद निक्की ने अपने फैंस के लिए एलान किया था कि बर्थडे पर केक और पेस्ट्री न भेजे.

Image Credit: INSTAGRAMRead More