महाराष्ट्र के औरंगाबाद में जन्मी निक्की तंबोली किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, अक्सर वह अपने बोल्ड लुक से सुर्खियों में रहती हैं.
निक्की ने महज 21 की उम्र में विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया, उन्होंने तेलगु की कई फिल्मों में काम किया है - जैसे 'तिप्पारा मीसम' और 'कंचना 3'
निक्की तंबोली ने साल 2019 के दौरान फिल्म 'चिकती गदिलो चित्तकोतुडु' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था.
निक्की टीवी में भी खूब नाम कमा चुकी हैं, निक्की 'बिग बॉस 14' में नजर आईं थी और इसके बाद 'बिग बॉस 15' में प्रतिक सहजपाल से निक्की का नाम जुड़ा था.
साल 2021 में निक्की के भाई का बिमारी के चलते निधन हो गया था. जिसके बाद निक्की ने अपने फैंस के लिए एलान किया था कि बर्थडे पर केक और पेस्ट्री न भेजे.