BB17: अंकिता-विक्की से ऐश्वर्या-नील तक ये जोड़ियां आएंगी नजर

By Editorji News Desk
Published on | Oct 09, 2023

17वें सीजन की तैयारी पूरी

'बिग बॉस 17' अगले हफ्ते यानी15 अक्टूबर से स्ट्रीम होने वाला है. इस सीज़न में लगभग छह जोड़े आमने सामने नजर आएंगे. इन जोड़ियो के नाम पर हो रही चर्चा...

नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा

दोनों की मुलाकात शो 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर हुई थी. कपल ने डेढ़ साल पहले शादी की थी. अब ये जोड़ी 'BB 17' में एक साथ नजर आने वाली है.

Image Credit: bhatt_neil

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

कपल ने 2021 में शादी की थी. रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में अपनी उपस्थिति के बाद, अब ये जोड़ी 'BB17' में एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार है.

Image Credit: lokhandeankita

ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार

दोनों ने TV शो 'उडारियां' में साथ काम किया था. दोनों रिलेशनशिप में थे लेकिन अब ये अलग हैं. अब देखना होगा कि ये अपने पिछले रिश्ते को कैसे निभाते हैं.

Image Credit: aebyborntoshine

अरमान मलिक और पायल मलिक

यूट्यूब पर अपनी दो पत्नियों और वीडियो के लिए मशहूर अरमान मलिक रियलिटी शो में नजर आएंगे. अरमान ने पहली पत्नी पायल को तलाक दिए बिना कृतिका से शादी की थी

Image Credit: armaan__malik9सलमान खान के शो 'बिग