'बिग बॉस 17' अगले हफ्ते यानी15 अक्टूबर से स्ट्रीम होने वाला है. इस सीज़न में लगभग छह जोड़े आमने सामने नजर आएंगे. इन जोड़ियो के नाम पर हो रही चर्चा...
दोनों की मुलाकात शो 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर हुई थी. कपल ने डेढ़ साल पहले शादी की थी. अब ये जोड़ी 'BB 17' में एक साथ नजर आने वाली है.
कपल ने 2021 में शादी की थी. रियलिटी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में अपनी उपस्थिति के बाद, अब ये जोड़ी 'BB17' में एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार है.
दोनों ने TV शो 'उडारियां' में साथ काम किया था. दोनों रिलेशनशिप में थे लेकिन अब ये अलग हैं. अब देखना होगा कि ये अपने पिछले रिश्ते को कैसे निभाते हैं.
यूट्यूब पर अपनी दो पत्नियों और वीडियो के लिए मशहूर अरमान मलिक रियलिटी शो में नजर आएंगे. अरमान ने पहली पत्नी पायल को तलाक दिए बिना कृतिका से शादी की थी