BB17: Munawar Faruqui समेत इन कंटेस्टें' के नाम हुए कन्फर्म

By Editorji News Desk
Published on | Oct 12, 2023

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)

कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर बिग बॉस के इस सीजन का हिस्सा होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक उनका नाम शो के लिए कन्फर्म हो गया है.

Image Credit: munawar.faruqui

जिग्ना वोरा (Jigna Vora)

रिपोर्ट की मानें तो पूर्व पत्रकार जिग्ना वोरा के नाम पर भी मुहर लग गई है. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई हंसल मेहता की सीरीज 'स्कूप' उन पर ही आधारित थी.

Image Credit: jignavora21

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा (Mannara)

परिणीति और प्रियंका चोपड़ा की कजन मन्नारा भी शो में नजर आएंगी. मन्नारा भले ही बॉलीवुड में नहीं चलीं, लेकिन तेलुगू सिनेमा में उनका काफी नाम है.

Image Credit: memannara

अरमान मलिक और पायल (Armaan Malik -Payal Malik)

यू ट्यूब पर अपनी दो पत्नीयों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अरमान मलिक अपनी पहली पत्नी पायल के साथ 'बिग बॉस 17' में एंट्री लेंगे.

Image Credit: armaan__malik9

सनी आर्य (Sunny Arya)

रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूबर सनी आर्या 'बिग बॉस 17' में हिस्सा लेने वाले हैं. सनी, 'तहलका प्रैंक' नाम के यूट्यूब चैनल के ओनर हैं.

Image Credit: tehelkaprank

रिंकू धवन (Rinku Dhawan)

'कहानी घर घर की' फेम एक्ट्रेस रिंकू के भी शो में शामिल होने की खबर है. मेकर्स ने उनसे संपर्क किया था और अब उनका नाम फाइनल लिस्ट में शामिल हो चुका है.

Image Credit: rinku.dhawan15

अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal)

उत्तराखंड के पॉपुलर Moto Vloger अनुराग डोभाल भी शो में आकर इसका मीटर हाई करने वाले हैं. लोग प्यार से इन्हें Babu Bhaiya के नाम से बुलाते हैं.

Image Credit: anurag_dobhalMadhura Naik की कजिन