'BB17': Shehnaaz-Sidharth समेत शो में बनीं हैं कई लव स्टोरी

By Editorji News Desk
Published on | Oct 14, 2023

वीना मलिक और अश्मित पटेल

सीजन 4 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक और अश्मित पटेल शो के दौरान बहुत क्लोज हो गए थे. लेकिन शो खत्म होने के साथ ही इन दोनों की राहें भी जुदा हो गईं

Image Credit: Instagram

गौहर खान और कुशाल टंडन

7वें सीजन में दोनों की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी.बाहर आकर दोनों ने एक म्यूजिक एल्बम भी किया पर बाद में दोनों की राहें अलग हो गईं

Image Credit: Imdb

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल

BB-8 की शुरुआत में दोनों झगड़े के बाद लव बर्ड्स बन गए. शो के बाद भी दोनों के बीच प्यार बना रहा. बाद में दोनों ने अपना रिश्ता खत्म होने का ऐलान किया.

Image Credit: Instagram

अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी

सीजन 7 में ही तनीषा मुखर्जी और अरमान मलिक भी एक-दूसरे के करीब आए थे. लेकिन 'बिग बॉस' से निकलने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था.

Image Credit: Instagram

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी

दोनों BB 9 के घर में मिले. दोनों पहले शो में दोस्त बने और फिर एक-दूसरे के करीब आने लगे. कपल ने 2018 में इन्होंने धूमधाम से शादी कर ली थी.

Image Credit: Instagram

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल

सिद्धार्थ और शहनाज़ की लव स्टोरी अभी भी 'BB-13' की सबसे दिल छू लेने वाली प्रेम कहानियों में से एक बनी हुई है. सिद्धार्थ के निधन से इनकी जोड़ी टूट गई.

Image Credit: Instagram

हिमांशी खुराना और आसिम रियाज

'BB-13' में ही हिमांशी और आसिम का रिलेशनशिप भी काफी पॉपुलर हुआ था. सीजन के अंत तक दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया और आज तक ये कपल साथ में है.

Image Credit: asimriaz77.official

शमिता शेट्टी और राकेश बापट

'BB-15' में पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन बाद में कपल के ब्रेकअप की न्यूज ने फैंस का दिल का तोड़ दिया. 

Image Credit: shamitashetty_officialTaapsee Pannu ने बॉल