सीजन 4 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक और अश्मित पटेल शो के दौरान बहुत क्लोज हो गए थे. लेकिन शो खत्म होने के साथ ही इन दोनों की राहें भी जुदा हो गईं
7वें सीजन में दोनों की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी.बाहर आकर दोनों ने एक म्यूजिक एल्बम भी किया पर बाद में दोनों की राहें अलग हो गईं
BB-8 की शुरुआत में दोनों झगड़े के बाद लव बर्ड्स बन गए. शो के बाद भी दोनों के बीच प्यार बना रहा. बाद में दोनों ने अपना रिश्ता खत्म होने का ऐलान किया.
सीजन 7 में ही तनीषा मुखर्जी और अरमान मलिक भी एक-दूसरे के करीब आए थे. लेकिन 'बिग बॉस' से निकलने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था.
दोनों BB 9 के घर में मिले. दोनों पहले शो में दोस्त बने और फिर एक-दूसरे के करीब आने लगे. कपल ने 2018 में इन्होंने धूमधाम से शादी कर ली थी.
सिद्धार्थ और शहनाज़ की लव स्टोरी अभी भी 'BB-13' की सबसे दिल छू लेने वाली प्रेम कहानियों में से एक बनी हुई है. सिद्धार्थ के निधन से इनकी जोड़ी टूट गई.
'BB-13' में ही हिमांशी और आसिम का रिलेशनशिप भी काफी पॉपुलर हुआ था. सीजन के अंत तक दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया और आज तक ये कपल साथ में है.
'BB-15' में पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन बाद में कपल के ब्रेकअप की न्यूज ने फैंस का दिल का तोड़ दिया.