'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडेऔर विक्की जैन के बीच मजेदार झगड़ा देखने के लिए मिला. एक्ट्रेस ने नेशनल टीवी पर पति को चप्पल फेंक कर मारी.
हाल के एपिसोड में लड़ाई तब शुरू हुई जब ईशा ने बताया कि खानजादी ने दिमाग रूम के मेंबर्स का बनाया हुआ खाना खाया है.
हालांकि खानजादी लगातार खाना खाने की बात से इनकार करती रहीं. तब ही वहां अंकिता आती है. इसके बाद वो कहती हैं कि उन्होंने खानजादी को खाना खाते देखा है.
इस बीच अंकिता की बात पर विक्की मजाक में मुंह बनाते हैं. इसके बाद मजाकिया अंदाज में वो अंकिता को गर्दन से खीच लेते हैं.
ये सब चल ही रहा था कि अंकिता ने मजाक में चप्पल उठाई और पति विक्की जैन पर मार दी. एक्ट्रेस के ऐसा करने पर सब हैरान रह गए और सभी हंसने लगे.