BB17:Ankita Lokhande ने पति Vicky Jain को फेंक कर मारी चप्पल

By Editorji News Desk
Published on | Nov 22, 2023

अंकिता-विक्की का झगड़ा

'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडेऔर विक्की जैन के बीच मजेदार झगड़ा देखने के लिए मिला. एक्ट्रेस ने नेशनल टीवी पर पति को चप्पल फेंक कर मारी.

खानजादी को लेकर शुरू हुई लड़ाई

हाल के एपिसोड में लड़ाई तब शुरू हुई जब ईशा ने बताया कि खानजादी ने दिमाग रूम के मेंबर्स का बनाया हुआ खाना खाया है.

खानजादी ने किया इंकार

हालांकि खानजादी लगातार खाना खाने की बात से इनकार करती रहीं. तब ही वहां अंकिता आती है. इसके बाद वो कहती हैं कि उन्होंने खानजादी को खाना खाते देखा है.

अंकिता-विक्की के बीच हुआ झगड़ा

इस बीच अंकिता की बात पर विक्की मजाक में मुंह बनाते हैं. इसके बाद मजाकिया अंदाज में वो अंकिता को गर्दन से खीच लेते हैं.

अंकिता ने मारी चप्पल

ये सब चल ही रहा था कि अंकिता ने मजाक में चप्पल उठाई और पति विक्की जैन पर मार दी. एक्ट्रेस के ऐसा करने पर सब हैरान रह गए और सभी हंसने लगे.