BB हाउस में अंकिता कई बार एक्स बॉयफ्रेंड दिवंगत सुशांत का नाम ले चुकी हैं. लेकिन इस बार सुशांत का नाम ले कर यूजर्स के निशाने पर आ गईं.
हालिया एपिसोड में अंकिता ने दावा किया कि सुशांत 'क्लॉस्ट्रोफोबिक' थे. इससे दिवंगत एक्टर के फैंस काफी निराश हो गए.
अंकिता की इस बात से फैंस कन्फ्यूज हैं. नाराज यूजर्स एक्ट्रेस की थ्रोबैक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उन्हें 'पाखंडी'बता रहे हैं.
एक यूजर ने कहा- 'इस तरह के बयान देकर अंकिता सिर्फ गेम में आगे बढ़ रही हैं'. एक दूसरे शख्स ने लिखा- वो सहानुभूति के लिए सुशांत का नाम ले रही हैं.
साल 2020 में जब रिया ने सुशांत को लेकर ये दावा किया था तब अंकिता रिया पर भड़क पड़ीं थी. उन्होंने ट्वीट कर रिया पर हमला बोला था.
रिया के दावे को झूठा बताने के लिए रिया ने सुशांत का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्टर प्लेन उड़ाते हुए दिखे थे.