BB: Ankita Lokhande ने सुशांत को बताया 'क्लॉस्ट्रोफोबिक', भड़के यूजर्स

By Editorji News Desk
Published on | Jan 03, 2024

फिर चर्चा में आईं अंकिता

BB हाउस में अंकिता कई बार एक्स बॉयफ्रेंड दिवंगत सुशांत का नाम ले चुकी हैं. लेकिन इस बार सुशांत का नाम ले कर यूजर्स के निशाने पर आ गईं.

Image Credit: Instagram

अंकिता ने सुशांत को बताया'क्लॉस्ट्रोफोबिक'

हालिया एपिसोड में अंकिता ने दावा किया कि सुशांत 'क्लॉस्ट्रोफोबिक' थे. इससे दिवंगत एक्टर के फैंस काफी निराश हो गए.

Image Credit: Instagram

सुशांत को लेकर बोला झूठ?

अंकिता की इस बात से फैंस कन्फ्यूज हैं. नाराज यूजर्स एक्ट्रेस की थ्रोबैक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उन्हें 'पाखंडी'बता रहे हैं.

Image Credit: Instagram

अंकिता पर भड़के यूजर्स

एक यूजर ने कहा- 'इस तरह के बयान देकर अंकिता सिर्फ गेम में आगे बढ़ रही हैं'. एक दूसरे शख्स ने लिखा- वो सहानुभूति के लिए सुशांत का नाम ले रही हैं.

Image Credit: Instagram

रिया पर भड़कीं थी अंकिता

साल 2020 में जब रिया ने सुशांत को लेकर ये दावा किया था तब अंकिता रिया पर भड़क पड़ीं थी. उन्होंने ट्वीट कर रिया पर हमला बोला था.

Image Credit: Instagram

शेयर किया था ट्वीट

रिया के दावे को झूठा बताने के लिए रिया ने सुशांत का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक्टर प्लेन उड़ाते हुए दिखे थे.

Image Credit: Instagram