आयरा खान ने 3 जनवरी 2024 को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी की. उनकी शादी उदयपुर के होटल ताज अरावली में बड़ी धूमधाम से हुई थी.
आयरा ने पहले परिवार और दोस्तों के बीच रजिस्टर्ड मैरिज की. इस शादी में नूपुर का बारात लाने का स्टाइल भी जरा हटकर था.
अब इंडोनेशिया से आयरा ने अपने हनीमून की रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें यह न्यूली मैरिड कपल क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं.
आयरा ने इन खास पलों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'कैसा रहा हमारा हनीमून. कुछ तस्वीरों में नूपुर एटलीट पोज़ देते नजर आ रहे हैं.
नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं और हमेशा अपने सोशल मीडिया पर फिट रहने के टिप्स शेयर करते रहते हैं.