बिग बॉस 13 के कपल हिमांशी खुराना और आसिम रियाज ने ब्रेकअप कर लिया है. इसके बारे में हिमांशी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है.
बता दें कि हिमांशी ने सोशल मीडिया पर ब्रेकअप का कारण धर्म अलग होना बताया था. जिसके बाद से ट्रोलर्स ने उनको निशाने पर ले लिया था.
आसिम संग ब्रेकअप के बाद हिमांशी को लोगों ने इतना ट्रोल किया कि हिमांशी ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है.
हिमांशी और आसिम के बीच की चैट भी वायरल हो गई थी, तब लोगों ने कहा कि ये सही कारण बताओ अलग होने का धर्म कार्ड न खेलें.
हिमांशी ने ये भी लिखा कि उन्होंने सही कारण अलग होने तका इसलिए भी नही बताया क्योंकि फिर आसिम को लोग ट्रोल करते.
हिमांशी को सभी लोग दोषी ठहरा रहे हैं क्योकि हिमांशी ने पोस्ट बदली, चैट लीक की और अकाउंट डिलीट किया.
हिमांशी के ट्रोल होने के बाद आसिम ने एक्स पर लिखा, हां हम धर्म की वजह से अलग हुए है और हिमांशी ने मेरे कहने पर ये असली कारण बताया.