Arshad Warsi 56th birthday: एक्टर की आइकॉनिक फिल्में

By Editorji News Desk
Published on | Apr 19, 2024

'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' (2003)

राजकुमार हिरानी इस फिल्म में अरशद ने संजय दत्त के दोस्त संजय दत्त का रोल किया था, जिसके लिए उन्हों चारों ओर से तारीफ मिली थी.

Image Credit: IMDb

'लगे रहो मुन्ना भाई' (2006)

दूसरे पार्ट में भी अरशद ने एक बार फिर सर्किट की भुमिका निभाई, जिसमें संजय दत्त के साथ उनकी केमिस्ट्री को लोगों ने और भी प्यार दिया.

Image Credit: IMDb

'धमाल' (2007)

इंद्र कुमार की इस कॉमेडी फिल्म में अरशद सभी को खूब गुदगुदाया. फिल्म में उनकी कॉमेडी टाइमिंग को लोगो ने पसंद किया.

Image Credit: IMDb

'इश्किया' (2010)

अभिषेक चौबे की इस डार्क कॉमेडी-ड्रामा में अरशद ने बब्बन हुसैन की भूमिका निभाकर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.

Image Credit: IMDb

'जॉली एलएलबी' (2013)

सुभाष कपूर की इस फिल्म में अरशद के किरदार गदीश त्यागी उर्फ ​​जॉली एलएलबी को लोगों का खूब प्यार मिला.

Image Credit: IMDb