इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है अक्षय-टाइगर की फिल्म 'BMCM' का. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को रिलीज होगी
अक्षय की फिल्म का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर अजय देगवन की फिल्म 'मैदान' से होने वाला है. मैदान 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि 12 अप्रैल को नेटफ्लि पर रिलीज होगी.
दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'LSD2' भी इस महीने की मोस्ट अवेटेड मूवीज में शुमार है. फिल्म सिनेमाघरों में 19 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.
इस मूवी से एक्टर आयुष शर्मा फिर एक बार जलवा दिखाने को तैयार हैं. फिल्म सिनेमाघरों में 26 अप्रैल को रिलीज होगी जिसमें उनके साथ सुश्री मिश्रा भी दिखेंगी
विजय देवराकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'फैमिली स्टार' 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म सिनेमाघरों में तेलुगू, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी
जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की ये फिल्म भी अप्रैल के महीने में ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज के लिए 19 अप्रैल को चुना है