Aoora:जानें कौन हैं BB 17 के के-पॉप सिंगर औरा

By Editorji News Desk
Published on | Dec 08, 2023

शो में हुई एंट्री

शो बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले कोरियन सिंगर औरा इन दिनों चर्चा में हैं. हाल ही में एक प्रोमो वो सलमान खान संग मस्ती करते नजर आए.

Image Credit: Instagram

कौन हैं के-पॉप सिंगर औरा?

10 जनवरी 1986 को जन्मे पार्क मिन-जुन (Park Min-Jun) का असली नाम पार्क ग्युन-ए (Park Geun-E) है, जिन्हें औरा के नाम से जाना जाता है.

Image Credit: Instagram

कौन हैं के-पॉप सिंगर औरा?

वह सिंगर होने के साथ-साथ कंपोजर भी हैं. साथ ही वह साउथ कोरियन ब्वॉय बैंड डबल-ए (Double-A) के मेंबर हैं.

Image Credit: Instagram

2009 से की करियर की शुरुआत

साल 2009 में औरा ने 'लव बैक' म्यूजिक एल्बम से अपने करियर की शुरुआत की थी. औरा ने सोलो डेब्यू 2014 में 'बॉडी पार्ट' से किया था.

Image Credit: Instagram

भारत में इस गाने से हुए मशहूर

औरा मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'डिस्को डांसर' का गाना 'जिम्मी जिम्मी' को नए तरीके से गा कर भारत में रातोंरात मशहूर हो गए थे.

Image Credit: Instagram

'स्वैग से स्वागत'

पिछले साल औरा ने 'स्वैग से स्वागत' गाना भी गाया था, जिसे लाखों व्यूज मिले थे. उनका ये गाना भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोला.

Image Credit: Instagram

'वो किसना है' ने लगाए पॉपुलेरिटी में चार चांद

बीते साल भारत टूर के दौरान औरा ने मथुरा कॉन्सर्ट में फिल्म 'किसना: द वॉरियर पोएट' का गाना 'वो किसना है' गाया, जिसने उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हो गया.

Image Credit: Instagram