'अनुपमा' का राज कायम, जानिए कौन टॉप 10 से हुआ गायब

By Editorji News Desk
Published on | May 16, 2024

अनुपमा

रुपाली गांगुली स्टारर ड्रामा 'अनुपमा' ने एक बार फिर टीआरपी में बाजी मार दी है. इस सीरियल ने 2.3 रेटिंग हासिल की है.

Image Credit: Instagram

झनक

कई वीक से टीवी शो अनुपमा को टक्कर देने वाले झनक पर फैंस अभी भी प्यार लुटा रहे हैं. इस बार शो को 1.9 रेटिंग के साथ दूसरी रैंक मिली है.

Image Credit: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की धीरे-धीरे रेटिंग गिर रही है. ये शो 1.9 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर आ गया.

Image Credit: Instagram

गुम है किसी के प्यार में

ये शो अपनी टीआरपी गिराते-गिराते 1.9 रेटिंग के साथ चौथी रैंक पर आ गया. शक्ति अरोड़ा स्टारर ये शो अब फैंस को रास नही आ रहा है.

Image Credit: Instagram

उड़ने की आशा- शिव शक्ति

टीवी सीरियल 'उड़ने का आशा' और 'शिव शक्ति: तप त्याग तांडव' समान रेटिंग 1.5 के साथ टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो गया है.

Image Credit: Instagram

इमली

ये शो अब 1.3 के साथ 6वीं रैंक हासिल कर पाया है. इसी के साथ शो की टीआरपी में कई बार से उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं.

Image Credit: Instagram

पंड्या स्टोर

पंड्या स्टोर में इंट्रेटिंग स्टोरी चलने लगी है. इसमें अब शिवा और रावी एक हो गए है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Image Credit: IMDb

तेरी मेरी डेरियां

इस शो की टीआरपी में भी कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. इस शो में अकीर और दिलजीत की स्टोरी लोगों को देखने को मिलती हैं.

Image Credit: Instagram

ये है चाहते

इस शो ने आखिरकार टीआरपी लिस्ट में एंट्री मार ली है. टॉप 10 की लिस्ट में शामिल होकर सो 9वें स्थान पर 1.0 रेटिंग के साथ कायम है.

Image Credit: IMDb

मीठा खट्टा प्यार हमारा

ये शो भी अब अपनी अच्छी स्टोरी के कारण टीआरपी की लिस्ट में शामिल हो गया है. इस शो ने 0.4 रेटिंग के साथ 10वीं रैंक हासिल की.

Image Credit: IMDb