इस शो के शुरुआत में ही कपल ने विग वॉस के हाउस में लड़ना शुरु कर दिया. फैंस को कपल के बीच शुरु से ही मतभेद देखने को मिल रहे हैं.
शो में अंकिता से विक्की को कई बार नाराज होकर अंकिता पर चिल्लाते हुए देखा जा चुका है. हालांकि बाद में दोनों एक-दूसरे के मना लेते थे.
विक्की, अभिषेक और ईशा से बात कर रहे थे, इस दौरान अंकिता, विक्की को अभिषेक से बात करते देख मुंह बना कर चली जाती हैं. इस हरकत से विक्की भड़क जाते हैं.
बाद में विक्की ने कमरे में आकर अंकिता के डांट लगाई और कहा कि मुझे शर्म आती है ये बुरा साइड देखकर. मुझे जिंदगी में पीस ऑफ माइंड दे दो.
जिसके बाद अंकिता कहती है कि विक्की मेरी बात सुन लो.. और विक्की उनको झकझोर कर रूम से चले जाते हैं, अंकिता आवाज देती रहती हैं.
विक्की का अंकिता पर गुस्सा देखकर फैंस ने नाराजगी जताई. फैंस ने विक्की को ट्रोल करते हुए कहा कि अपनी पत्नी से ऐसे कौन बात करता है?
विक्की की हरकतों से नाराज होकर अंकिता के फैंस ने कहा कि अंकिता की वजह से विक्की, बिग बॉस में आए हैं. लगता है ये बात वो भूल गए हैं.