Bigg Boss 17 में अंकिता की पति से हुई अनबन

By Editorji News Desk
Published on | Oct 27, 2023

कपल की शुरु हुई लड़ाई

इस शो के शुरुआत में ही कपल ने विग वॉस के हाउस में लड़ना शुरु कर दिया. फैंस को कपल के बीच शुरु से ही मतभेद देखने को मिल रहे हैं.

Image Credit: Instagram

कई बार विक्की का दिखा गुस्सा

शो में अंकिता से विक्की को कई बार नाराज होकर अंकिता पर चिल्लाते हुए देखा जा चुका है. हालांकि बाद में दोनों एक-दूसरे के मना लेते थे.

Image Credit: Instagram

अंकिता पर भड़के विक्की

विक्की, अभिषेक और ईशा से बात कर रहे थे, इस दौरान अंकिता, विक्की को अभिषेक से बात करते देख मुंह बना कर चली जाती हैं. इस हरकत से विक्की भड़क जाते हैं.

Image Credit: Instagram

गुस्से में कही ये बातें

बाद में विक्की ने कमरे में आकर अंकिता के डांट लगाई और कहा कि मुझे शर्म आती है ये बुरा साइड देखकर. मुझे जिंदगी में पीस ऑफ माइंड दे दो.

Image Credit: Instagram

अंकिता की नहीं सुनते बात

जिसके बाद अंकिता कहती है कि विक्की मेरी बात सुन लो.. और विक्की उनको झकझोर कर रूम से चले जाते हैं, अंकिता आवाज देती रहती हैं.

Image Credit: Instagram

विक्की से नाराज फैंस

विक्की का अंकिता पर गुस्सा देखकर फैंस ने नाराजगी जताई. फैंस ने विक्की को ट्रोल करते हुए कहा कि अपनी पत्नी से ऐसे कौन बात करता है?

Image Credit: Instagram

ट्रोलर्स अंकिता के सपोर्ट में

विक्की की हरकतों से नाराज होकर अंकिता के फैंस ने कहा कि अंकिता की वजह से विक्की, बिग बॉस में आए हैं. लगता है ये बात वो भूल गए हैं.

Image Credit: InstagramRead More